कवच को लेकर रेल मंत्री का बड़ा बयान, इन कंपनियों के शेयरों को होगा सीधा फायदा!

भारत सरकार ने अगले 6 सालों में पूरे रेलवे नेटवर्क पर कवच तकनीक लगाने की योजना बनाई है. जिसका असर कुछ शेयरों में पर साफ-साफ देखने को मिलगा आइए जानते हैं किन शेयरों में इसका इंपैक्ट देखने को मिलेगा.

Railway Kavach Stocks Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Railway Kavach Stocks: भारतीय रेलवे में आधुनिक तकनीक लाने के लिए सरकार ने “कवच” (Automatic Train Protection – ATP) प्रणाली को पूरे नेटवर्क में लागू करने की योजना बनाई है. अगले 6 सालों में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. “कवच” एक रेलवे सुरक्षा तकनीक है, जो ट्रेनों की आपसी टक्कर को रोकने और रेलवे संचालन को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाने में मदद करती है. इसका फायदा कुछ कंपनियों को सीधा मिल सकता है. आइए जानते हैं 5 प्रमुख कंपनियों के बारे में, जो इस योजना से सीधा लाभ उठा सकती हैं.

HBL Engineering

कंपनी 1983 में स्थापित हुई थी और यह मुख्य रूप से बैटरियों, ई-मोबिलिटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करती है. रेलवे क्षेत्र में इसकी दो प्रमुख तकनीकें हैं. पहला- TCAS (Train Collision Avoidance System) – जो ट्रेनों की टक्कर को रोकती है. दूसरा- TMS (Train Management System) – जो ट्रेनों के ट्रैक उपयोग को अधिक प्रभावी बनाती है.

कवच से जुड़ी संभावनाएं

  • सरकार ने 2021 में TCAS को ही कवच के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली के तौर पर अपनाया. इससे HBL पावर सिस्टम्स को बड़ा फायदा होगा. क्योंकि यह इस तकनीक की प्रमुख निर्माता कंपनियों में से एक है.
  • कंपनी को पहले ही कई रेलवे कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके हैं, जिसमें ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- इन सरकारी बिजली कंपनियों के शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लिस्ट में NTPC जैसे दिग्गज शामिल

शेयर बाजार में प्रदर्शन

  • 3 जनवरी को HBL Engineering के शेयर 587 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
  • बीते एक साल में इसने 10 फीसदी की रिटर्न दिया है.

Kernex Microsystems

Kernex Microsystems भारतीय रेलवे को एंटी-कोलिजन सिस्टम (Anti-Collision Devices) और अन्य सुरक्षा सॉल्यूशन प्रदान करती है.

कवच से जुड़ाव और संभावनाएं

  • यह कंपनी भारतीय रेलवे में Train Collision Avoidance System (TCAS) के डिजाइन, विकास और तैनाती में शामिल है. Kernex को भारत में एंटी-कोलिजन सिस्टम के निर्माण और रखरखाव का लाइसेंस प्राप्त है.
  • 3 जनवरी ( 9:51 बजे) को इसके शेयर 1,188 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.

KEC International

KEC इंटरनेशनल एक ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो रेलवे, ट्रांसमिशन टावर, सोलर और शहरी विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

शेयर बाजार में प्रदर्शन

KEC International के शेयर 3 जनवरी ( 9:51 बजे) 797 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. बीते एक साल में इसमें 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई थी.

RailTel Corporation

RailTel भारतीय रेलवे की टेलीकॉम और डिजिटल सेवाओं से जुड़ी सरकारी कंपनी है.

कवच से जुड़ाव

RailTel ने Quadrant Future Tek Limited के साथ मिलकर कवच प्रणाली को लागू करने के लिए साझेदारी की है.
रेलवे को ऑप्टिकल फाइबर और डेटा सेंटर सेवाएं देने का इसका विशेष अधिकार है, जिससे इसे अन्य प्रोजेक्ट्स में भी फायदा होता है.

अन्य योजनाएं

  • RailTel को भारत नेट, नेशनल नॉलेज नेटवर्क (NKN) और अन्य सरकारी डिजिटल प्रोजेक्ट्स को लागू करने की जिम्मेदारी भी मिली है.
  • कंपनी ने 6,049 रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने का ठेका भी लिया है.

शेयर बाजार में प्रदर्शन

  • 3 जनवरी ( 9:51 बजे) को इसके RailTel के शेयर 354 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
  • शेयर अपने 52-वीक से 42 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.

Siemens

Siemens एक जर्मन मल्टीग्लोबल कंपनी है, जो रेलवे, इलेक्ट्रिक वाहन, और इंडस्ट्रियल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों में एक है.

कवच से संभावनाएं

  • सरकार ने हाल ही में विदेशी कंपनियों को भारतीय रेलवे में कवच प्रणाली लागू करने की अनुमति दी है, जिससे Siemens इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए तैयारी कर रही है.
  • 2023 में, Siemens को भारतीय रेलवे से 26,000 करोड़ रुपये (Rs 260bn) का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला, जिसमें 1,200 लोकोमोटिव बनाए जाएंगे.
  • यह कंपनी अगले 35 सालों तक इन इंजनों का रखरखाव भी करेगी.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.