जब डूब रहे थे दुनिया के बाजार, तब इस शेयर ने मचाया धमाल, दिया 108 दिन में 79 फीसदी का रिटर्न

इस शेयर ने गिरते बाजार में भी निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस शेयर में 2025 में अब तक 79 फीसदी तक का जबरदस्त उछाल दिखने को मिली है. बीते एक साल में शेयर ने 121 फीसदी का रिटर्न दिया है. वही, 5 साल में शेयर ने 293 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Kaveri Seed Company. Image Credit: Canva

Kaveri Seed Company: भारत समेत दुनिया के शेयर बाजारों में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. जिसकी वजह रही टैरिफ वॉर. हालांकि बीते कई दिनों से बाजार ने रिकवर किया है, लेकिन अभी भी बाजार में टैरिफ को लेकर डर बना हुआ है. इस तरह के बाजार में भी Kaveri Seed Company ने निवेशकों जमकर मुनाफा दिया है. बीते एक महीने में शेयर लगभग 34 फीसदी की रैली की है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Kaveri Seed स्टॉक का शानदार प्रदर्शन

Kaveri Seeds के शेयर ने 2025 में अब तक 79 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 17 अप्रैल को Kaveri Seeds के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,506 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. बीते हफ्ते शेयर ने अपना नया 52-वीक हाई बनाया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 34 फीसदी तक चढ़ा है. बीते एक साल में शेयर ने 121 फीसदी का रिटर्न दिया है. वही, 5 साल में शेयर ने 293 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 15 अप्रैल 2025 को अपना 52-वीक हाई का हाई लेवल 1,601.85 रुपये बनाया. जबकि इसने 675 रुपये लो बनाया था.

सोर्स-TradingView

मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन

कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति ने इस शेयर की रफ्तार को बनाए रखा है. दिसंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त नतीजे दिए.

इसे भी पढ़ें- आज अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार रहेंगे बंद, नहीं होगा कोई कारोबार

कंपनी ने बढ़ाया दायरा

दरअसल, काफी लंबे समय तक सरकार ने प्राइस कंट्रोल पॉलिसी रखी थी जिसकी वजह से Kaveri Seeds की ग्रोथ सुस्त रही. अब कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ाकर इस चुनौती से बाहर निकलने में सफलता पाई है. जिसका असर इसके शेयरों के भाव पर देखने को मिल रहा है.

Kaveri Seed Company के बारे में

Kaveri Seeds भारत की एक जानी-मानी बीज प्रोडक्शन करने वाली कंपनी है. जिसकी शुरुआत 1976 में हुई थी. यह कंपनी खास तौर पर हाइब्रिड बीजों पर फोकस करती है, जो कि भारत में खेती के लिए बेहद जरूरी हैं. साथी ही कंपनी मक्का, कपास, सूरजमुखी, बाजरा, ज्वार, चावल और कई तरह की सब्जियों के लिए बीज बनाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.