इन 5 स्टॉक्स में बेहतर रिटर्न की उम्मीद, रिसर्च फर्म ने दिया है 5 स्टार रेटिंग
भारतीय शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है, हालांकि 13-20 जनवरी के सप्ताह में इसमें सुधार के संकेत दिखे हैं. पिछले कारोबारी सप्ताह में सबसे ज्यादा गिरावट बीएसई आईटी सूचकांक में देखने को मिली, वहीं पावर, मेटल और पीएसयू सूचकांकों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई.
भारतीय बाजारों में 13-20 जनवरी के सप्ताह में सुधार के संकेत दिखे हैं. बीएसई सेंसेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब 2.5 प्रतिशत की तेजी आई. एचसीएल टेक और इंफोसिस के खराब नतीजों के कारण बीएसई आईटी सूचकांक में सबसे ज्यादा गिरावट आई. पावर, मेटल और पीएसयू सूचकांकों में 7 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. वैल्यू रिसर्च के अनुसार, सप्ताह के दौरान 233 कंपनियां आकर्षक रहीं. यहां उन शेयरों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने क्वालिटी और ग्रोथ के मामले में हाई स्कोर किया है और साथ ही वैल्यूएशन के लिहाज से भी आकर्षक हैं.
Mankind Pharma
Mankind Pharma को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार स्टॉक रेटिंग दी है. क्वालिटी के मामले में 10 में से 10, ग्रोथ के मामले में 7 और वैल्यूएशन के मामले में 2 दिया है. मैनकाइंड फार्मा भारत की प्रमुख दवा और स्वास्थ्य सर्विस कंपनी है, जो कई तरह की दवाओं का निर्माण करती है.
Manappuram Finance
Manappuram Finance लिमिटेड भारत की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, जिसका मुख्यालय केरल में है. इसकी 25 राज्यों में 4,190 से अधिक शाखाएं हैं. वैल्यू रिसर्च ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है. क्वालिटी और ग्रोथ के मामले में 10 में से 10 और वैल्यूएशन में 7 स्कोर किया है.
EID-Parry (India)
EID-Parry (India) को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार स्टॉक रेटिंग दी है. क्वालिटी में 10 में से 7, ग्रोथ में 7 और वैल्यूएशन में 5 दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: सस्ता होम लोन, छोटे शहरों पर बढ़े फोकस; रियल एस्टेट सेक्टर की है मांग
Godawari Power & Ispat Ltd
Godawari Power & Ispat Ltd को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है. क्वालिटी में 10 में से 10, ग्रोथ में 6 और वैल्यूएशन में 5 दिया गया है.
Nirlon
Nirlon को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. क्वालिटी में 10 में से 10, ग्रोथ में 7 और वैल्यूएशन में 5 स्कोर किया गया है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.