दमदार वैल्यूएशन वाले इन स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने खरीदने की दी राय, देख लें पूरी लिस्ट

शेयर मार्केट के लिहाज से बीता कुछ सप्ताह अच्छा नहीं रहा है. इस दौरान इसमें गिरावट देखी गई. यहां हम आपको वैल्यू रिसर्च स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन पर आप नजर रख सकते हैं. वैल्यू रिसर्च स्टॉक रेटिंग में किसी कंपनी की इनकम, ग्रोथ और वैल्यूएशन का मूल्यांकन किया जाता है.

रिसर्च स्टॉक्स Image Credit: Freepik.com

शेयर मार्केट के नजरिए से दिसंबर का दूसरा सप्ताह (16-23 दिसंबर) अच्छा नहीं रहा. इस दौरान इक्विटी मार्केट में भारी गिरावट देखी गई, जिसमें बीएसई सेंसेक्स, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टर पावर और कैपिटल गुड्स इंडेक्स रहे, जिनमें से प्रत्येक में 6 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई. करेंसी मार्केट में, रुपया डॉलर के मुकाबले 85 के स्तर को पार कर गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बावजूद, ग्लोबल सूचकांकों में भी सप्ताह के दौरान गिरावट रही.

हालांकि, यहां हम उन शेयरों की लिस्ट बता रहे हैं, जिन्होंने बीते सप्ताह सबका ध्यान आकर्षित किया है और जिनमें ग्रोथ की संभावना है. तो आइए जानते हैं वैल्यू रिसर्च स्टॉक्स के बारे में.

अट्रैक्टिव वैल्यूएशन स्टॉक्स

स्टॉकस्टॉक रेटिंग
Vadilal Industries Ltd5
Aryaman Financial Services Ltd5
Shakti Pumps (India) Ltd4
Pricol Ltd4
R K Swamy Ltd4

हाई क्वालिटी स्टॉक्स

स्टॉक
स्टॉक रेटिंग
Tanfac Industries Ltd3
Sinclairs Hotels Ltd3
Mazda Ltd4
Aryaman Financial Services Ltd4
Intellect Design Arena Ltd4

यह भी पढ़ें: Senores Pharmaceuticals IPO: लिस्टिंग से पहले GMP में तगड़ा उछाल, इतना हो सकता है मुनाफा

हाई ग्रोथ स्टॉक्स

स्टॉकस्टॉक रेटिंग
Robust Hotels Ltd4
Aegis Logistics Ltd3
Intellect Design Arena Ltd3
Eveready Industries (India) Ltd3
Amal Ltd3

क्या होता है वैल्यू स्टॉक

वैल्यू रिसर्च स्टॉक रेटिंग में किसी कंपनी की इनकम, ग्रोथ और वैल्यूएशन का मूल्यांकन किया जाता है. इसमें बेस्ट रेटिंग वाली उन कंपनियों को शामिल किया जाता है जिनकी बैलेंस शीट मजबूत होती है. ये कंपनियां तेज ग्रोथ की संभावना रखती हैं और हाल ही में मजबूत रिटर्न देने में सक्षम रही हैं.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.