इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर, कर्ज-मुक्त होने के साथ-साथ इनकी वित्तीय कंडीशन मजबूत!

आज, आपको 3 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो पूरी तरह से कर्ज मुक्त हैं. इन कंपनियों का फाइनेंशियल कंडीशन काफी सही है. इनका Piotroski रेटिंग के आधार पर रेट किया है. आइए जानते हैं.

कर्ज मुक्त कंपनी. Image Credit: MONEY9

Debt free stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग हमेशा ऐसी कंपनियों की तलाश में रहते हैं जो फाइनेंशियल रूप से मजबूत हों और लांग टर्म में विकास की संभावना रखते हों. ऐसे में Piotroski स्कोर एक महत्वपूर्ण पैमाना होता है, जो किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति को 0 से 9 के बीच रेट करता है. 9 सबसे अच्छा स्कोर होता है, जबकि 0 सबसे खराब. आज हम आपको 4 ऐसी छोटी कंपनियों के बारे में बताएंगे जो पूरी तरह से कर्ज-मुक्त हैं और जिनका Piotroski स्कोर 7 या 8 है. ये कंपनियां निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं.

Maharashtra Seamless

यह कंपनी स्टील पाइप और ट्यूब बनाने के कारोबार में है. इसकी गिनती भारत की प्रमुख पाइप बनाने वाली कंपनियों में होती है.

  • मार्केट कैप: 8,740 करोड़ रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 652.30 रुपये
  • Piotroski स्कोर: 8
  • कर्ज स्थिति: पूरी तरह कर्ज-मुक्त

वित्तीय स्थिति

  • कंपनी की रेवेन्यू में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जो Q3FY24 में 1,431 करोड़ रुपये थी और Q3FY25 में 1,408 करोड़ रुपये हो गई.
  • वहीं, मुनाफे में 32 फीसदी की गिरावट हुई है, जो 276 करोड़ रुपये से घटकर 186 करोड़ रुपये हो गया.
  • हालांकि, कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और यह कर्ज-मुक्त है, जिससे लंबी अवधि में इसका प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है.

Bhansali Engineering Polymers

यह कंपनी ABS और SAN रेजिन बनाती है, जो इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के रूप में इस्तेमाल होते हैं. इनका उपयोग ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य इंडस्ट्री में किया जाता है.

  • मार्केट कैप: 2,707 करोड़ रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 109 रुपये
  • Piotroski स्कोर: 7
  • कर्ज स्थिति: पूरी तरह कर्ज-मुक्त

इसे भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स पर मिल रहा 57 फीसदी तक का डिस्काउंट, अंडरवैल्यूड हैं शेयर!

वित्तीय स्थिति

  • कंपनी के रेवेन्यू में 18 फीसदी की बढ़त हुई है, जो Q3FY24 में 292 करोड़ रुपये थी और Q3FY25 में बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गई.
  • वहीं, मुनाफे में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ रुपये हो गया.
  • इस कंपनी की विकास दर स्थिर बनी हुई है और यह कर्ज-मुक्त है.

BF Investment

यह कंपनी Kalyani Group की विभिन्न कंपनियों में निवेश करती है. इस कंपनी का मुख्य काम ग्रुप कंपनियों में हिस्सेदारी रखना और मुनाफा कमाना है.

  • मार्केट कैप: 1,809 करोड़ रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस: 480.30 रुपये
  • Piotroski स्कोर: 7
  • कर्ज स्थिति: पूरी तरह कर्ज-मुक्त

वित्तीय स्थिति

  • कंपनी के रेवेन्यू में 2.3 फीसदी की बढ़त देखी गई है, जो Q3FY24 में 9.05 करोड़ रुपये थी और Q3FY25 में 9.26 करोड़ रुपये हो गई.
  • हालांकि, मुनाफे में 87 फीसदी की भारी गिरावट आई है, जो 57.92 करोड़ रुपये से घटकर 6.99 करोड़ रुपये हो गया.

नोट– ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 7 मार्च को लिया गया है. आंकड़े Trade Brains के मुताबिक हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.