बाजार खुलने से पहले इन 7 रणनीतियों पर करें फोकस, तभी होगा फायदा
बाजार शुरू होने से पहले कुछ जरूरी आंकड़ों का ध्यान में रखकर ही बाजार में प्रवेश करना चाहिए, नहीं तो अच्छा-खासा नुकसान हो सकता है. आइए, बाजार शुरू होने से पहले कुछ जरूरी आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
निफ्टी 50 में बीते कारोबारी सत्र यानी 14 नवंबर को उतार-चढ़ाव के बाद 200-दिन की EMA (23,542) के स्तर से नीचे बंद किया और लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज देखी गई. हफ्ते भर में यह 2.55 फीसदी फिसला. अगर निफ्टी 200-दिन की ईएमए के नीचे फिसलता है, तो अगला सपोर्ट स्तर 23,100 के आस पास नजर आता है. आइए बाजार शुरु होने से पहले कुछ जरुरी आंकड़ो पर नजर डालते हैं.
1) निफ्टी के मुख्य स्तर
रेजिस्टेंस: 23,638, 23,683, 23,756
सपोर्ट: 23,491, 23,446, 23,373
2) बैंक निफ्टी के मुख्य स्तर:
बैंक निफ्टी ने “इनवर्टेड हैमर” कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया . हालांकि, यह फिलहाल मूविंग एवरेज (10, 20, 50, 100 ) से नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि ये अभी अपने 200 दिन के EMA को नहीं तोड़ा है. बैंक निफ्टी एक सप्ताह में 2.7 फीसदी टूटता नजर आ रहा है. पिछले 3 कारोबारी सत्र में निफ्टी की दो बड़ी बीयरिश कैंडल ने इसे दबाव की स्थिति में डाल दिया है.
रेजिस्टेंस: 50,465, 50,612, 50,834
सपोर्ट: 49,915, 49,832, 49,655
फिबोनाची रेजिस्टेंस: 50,980, 51,651
फिबोनाची सपोर्ट: 49,273, 47,877
3) निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा:
सबसे ज़्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट: 23,600 (1.04 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट)
अधिकतम कॉल राइटिंग: 23,600 (71.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट)
4) निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा:
सबसे ज़्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट: 23,500 (2.6 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट)
अधिकतम पुट राइटिंग: 23,500 (2.14 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट)
5) बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा:
सबसे ज़्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट: 52,000 (17.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट)
अधिकतम कॉल राइटिंग: 51,700 (8.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट)
6) इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स):
इंडिया VIX 4.28 फीसदी गिरकर 14.78 पर आ गया . वोलैटिलिटी का यह स्तर निवेशकों के लिए रेड सिग्नल जैसा है.
7) पुट-कॉल रेशियो (PCR)
14 नवंबर को निफ्टी PCR बढ़कर 0.88 हो गया. यह पिछले सत्र के 0.70 स्तर से ऊपर था. अगर यह 1 से ऊपर जाता है, तो बाजार में बुलिश मूड मजबूत होता है. मतलब अभी इस स्थिति में बाजार स्थिर या बगैर किसी बड़े उतार-चढ़ाव के रह सकता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.