इस वजह से क्रैश हुआ ये शेयर, निवेशकों को लगी भारी चपत, रहें अलर्ट!
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में लगातार गिरावट और बड़े निवेशकों द्वारा हिस्सेदारी बेचने के चलते इसके शेयरों पर दबाव बना हुआ है. आलम ये है कि कंपनी के शेयर पिछले एक हफ्ते 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. आइए आपको इस बड़ी गिरावट के पीछे की वजह बताते हैं.
Kesoram Industries share price crashed: 26 मार्च को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. यू कहें तो बीते कुछ दिनों की तेजी के बाद अब बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी. लगभग एकाद सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर दबाव में नजर आए. इन सब के बीच सीमेंट सेक्टर की कंपनी Kesoram Industries के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. आलम ये हुआ कि शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूट गए. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि शेयर में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई?
शेयर की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव
केसोराम इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 161.53 करोड़ रुपये है. पिछले कारोबारी सत्र में शेयर का भाव 5.75 रुपये था, लेकिन भारी बिकवाली के चलते इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और यह 4.92 प्रति शेयर पर पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में शेयर 30 फीसदी टूट चुका है.
Axis Securities की बड़ी डील
25 मार्च 2025 को Axis Securities ने 5.47 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 27.29 लाख शेयर बेचे. इस सौदे की कुल कीमत 1.49 रुपये करोड़ रही. मार्च 2024 तक, Axis Bank के पास कंपनी के 1,27,77,10 शेयर थे, जो कंपनी में 4.11 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं.
इसे भी पढ़ें- इस वजह से IRFC का हालत बेहाल, निवेशकों के लिए बुरा दौर! जानें कंपनी क्या कर रही प्लान?
वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट
कंपनी की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ समय से कमजोर बनी हुई है. Q3FY24 में 66 करोड़ रुपये की तुलना में Q3FY25 में कंपनी की आय घटकर 65 करोड़ रुपये रह गई. इस दौरान, कंपनी का नेट लॉस 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 69 करोड़ रुपये हो गया.
फाइनेंशियल आंकड़े
- कंपनी के वित्तीय संकेतकों में भारी गिरावट दर्ज की गई:
- रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE): -41.05 फीसदी से घटकर -405.07 फीसदी हो गया.
- रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE): 9.85 फीसदी से बढ़कर 11.38 फीसदी हो गया.
- नेट प्रॉफिट मार्जिन (NPM): -9.63 फीसदी दर्ज किया गया.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- प्रमोटर: 43.34 फीसदी हिस्सेदारी
- रिटेल निवेशक: 35.55 फीसदी हिस्सेदारी
- घरेलू संस्थागत निवेशक (DII): 16.02 फीसदी हिस्सेदारी
कंपनी के बारे में
केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक जानी-मानी कंपनी है, जो क्लिंकर और सीमेंट के प्रोडक्शन में एक्टिव है. कंपनी के मुख्य बिज़नेस सेगमेंट में सीमेंट, रेयान, टी.पी. और केमिकल्स शामिल हैं. केसोराम इंडस्ट्रीज अपनी “Birla Shakti Cement” ब्रांड के तहत सीमेंट बेचती है और भारत के विभिन्न हिस्सों में इसका मजबूत नेटवर्क है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.