आज RailTel, TCS, HUL समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल! ये फैक्टर बाजार के लिए अहम
21 मार्च को कई शेयरों में खबरों की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है. इनमें Manappuram Finance,Hindustan Unilever, Hero MotoCorp, Hindalco Industries, Glenmark Pharmaceuticals, Tata Consultancy Services, RailTel जैसे शेयर शामिल हैं. आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Stock market today: 21 मार्च के कारोबारी दिन की कैंडल बाजार के लिए बेहद जरूरी है. बीते कारोबारी सत्र निफ्टी ने 23 हजार के ऊपर अपने होल्ड कर लिया है. जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है. आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकता है. ऐसे में एक ऐसे फैक्टर के बारे में जानेंगे जो बाजार के लिए बेहद जरूरी है.
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार?
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तीन दिनों की तेजी के बाद हल्की गिरावट देखी गई. डाउ जोंस मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ लेकिन दिन के हाई से 300 अंक नीचे आ गया. वहीं, एस एंड पी 500 और नैस्डैक में 0.2 फीसदी और 0.3 फीसदी की गिरावट देखी गई. शुरुआती बढ़त के बावजूद बाजार में फिर से कमजोरी दिखी. निवेशकों की भावनाएं अभी भी नाजुक बनी हुई हैं खासकर जब एस एंड पी 500 हाल ही में करेक्शन जोन में चला गया था. शुक्रवार को बाजार के लिए एक बड़ा इम्तिहान होगा क्योंकि लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी होने वाली है. इसे “ट्रिपल विचिंग” कहा जाता है, जो अक्सर बाजार में उथल-पुथल लाता है.
आज के लिए प्रमुख स्टॉक्स
Manappuram Finance
ग्लोबल प्राइवेट इंवेस्टमेंट फर्म बैन कैपिटल ने कंपनी में 18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 4,385 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)
कंपनी Lucro Plastecycle में 14.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. यह निवेश प्लास्टिक को रिसाइकल करने और सस्टेनेबल पैकेजिंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
हीरो मोटोकॉर्प
कंपनी ने Euler Motors में 525 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया है. इस डील के बाद 32.5 फीसदी हिस्सेदारी होगी. कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में कदम रख रही है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: क्रिकेट ही नहीं, स्टॉक्स का भी खेल! ये लोग करेंगे जमकर कमाई
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
कंपनी एल्यूमिनियम, कॉपर और स्पेशल्टी एल्युमिना सेक्टर में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स
कंपनी को अमेरिका में ओलोपाटाडीन हाइड्रोक्लोराइड आई ड्रॉप बेचने की मंजूरी मिल गई है. यह आई ड्रॉप एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के इलाज के लिए उपयोग की जाती है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
यूके की Cumberland Building Society के साथ पार्टनरशिप कर कोर बैंकिंग सिस्टम को मॉडर्नाइज करेगी.
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
कंपनी को डिफेंस मिनिस्ट्री से 16.89 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
बजाज फाइनेंस
राजीव जैन को वाइस चेयरमैन बनाया गया. इसके अलावा अनूप कुमार साहा को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया.
JSW Energy
800 करोड़ रुपये के 80,000 NCDs जारी करने की मंजूरी मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.