5 महीने में ही इस स्टॉक ने लगाई 237 फीसदी की जोरदार छलांग, 190 रुपये से 652 पर पहुंचा शेयर
स्टॉक में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. इस स्टॉक ने शॉर्ट में टर्म में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग तीन गुना हो गया. गारमेंट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर जनवरी 2016 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं.
सोमवार, 4 नवंबर यानी आज एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट तेजी से बढ़ रही थी. दूसरी तरफ काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर तेजी से ऊपर की तरफ भाग रहे थे. इंट्राडे में काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर आठ साल के हाई लेवल पर पहुंच गए. स्टॉक में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. इस स्टॉक ने शॉर्ट में टर्म में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
पिछले पांच महीनों में काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर 200 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. 4 जून को यह स्टॉक 190.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस लेवल से स्टॉक ने 237 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है और पांच महीने में ही 642 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
लगातार देखने को मिल रही है तेजी
काइटेक्स गारमेंट्स स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली. इसके पीछे की वजह कंपनी का शानदार वित्तीय प्रदर्शन है. सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग तीन गुना हो गया. गारमेंट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर जनवरी 2016 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. छह महीने में यह शेयर 218 फीसदी चढ़ा है. वहीं, एक साल की बात करें, तो स्टॉक में 214 फीसदी की तेजी आई है.
कंपनी के लिए मुफीद रहा मार्केट
डिमांड में उछाल और अनुकूल ग्लोबल मार्केट की स्थितियों के चलते काइटेक्स गारमेंट्स ने अब तक अपना सबसे अधिक मुनाफा हासिल किया है. बच्चों के परिधानों की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर कोच्चि स्थित कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2FY25 में 39.94 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 13.21 करोड़ रुपये से लगभग तीन गुना अधिक है.
परिधान उद्योग का कारोबार
कंपनी के अनुसार, भारत के परिधान उद्योग की क्षमता 20 अरब डॉलर है और इस क्षेत्र ने इस साल अब तक केवल 16.5 अरब डॉलर का उपयोग किया है. अगले साल मांग 50 अरब डॉलर को छूने वाली है और इससे काइटेक्स को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.