बोनस शेयर के ऐलान के बाद से बुलेट की रफ्तार से भागा यह शेयर, 7 फीसदी से ज्‍यादा उछला

कोठारी प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड के शेयरों में 30 दिसंबर को बंपर उछाल देखने को मिला. इसमें 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई. कंपनी के शेयरों में दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. स्‍टॉक में यह उछाल कंपनी के बोर्ड की ओर से बोनस शेयर बांटने के लिए ऐलान के बाद देखने को मिल रहा है.

Kothari Products के शेयर में दिखी तेजी Image Credit: freepik

Bonus shares 2024: कोठारी प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड के शेयरों में 30 दिसंबर यानी सोमवार को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. शेयर एक ही दिन में 7 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए, जिससे स्‍टॉक की कीमत बढ़कर 210 रुपये पर पहुंच गई. कंपनी के शेयरों में आए इस जबरदस्‍त उछाल की वजह कंपनी के बोर्ड की ओर से किए गए बोनस शेयरों का ऐलान है.

Kothari Products के बोर्ड ने 27 दिसंबर को एक्सचेंज में फाइलिंग में जानकारी दी थी कि कंपनी अपने शेयरधारकों को 1 पर 1 बोनस शेयर बांटेगी. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर है, उसके बदले में आपको एक और शेयर फ्री में मिलेगा. कंपनी के इसी ऐलान के बाद से कोठारी प्रोडक्‍ट्स के शेयर गोली की रफ्तार से भाग रहे हैं. यह दूसरा दिन है जब इसके शेयरों ने जोरदार उछाल देखा गया है, लिहाज दो दिनों में इसमें कुल 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

तीसरी बार बांटेगी बोनस

कोठारी प्रोडक्ट्स तीसरी बार बोनस शेयर बांटेगा. कंपनी ने सबसे पहले साल 2014 में बोनस शेयर बांटे थे, उस समय 2:1 के रेशियों में शेयर बांटे गए थे, वहीं 2016 में 1 पर 2 शेयर फ्री दिए गए थे.

शेयर कैपिटल बढ़ाने का भी लिया फैसला

कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है, इसके लिए बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है, हालांकि इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है. ऐसे में निवेशकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी ऑथराइज्‍ड शेयर कैपिटल को भी 31.5 करोड़ से बढ़ाकर 61.5 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: Senores की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Ventive ने भी कराया मुनाफा, Carraro ने दिया झटका

शेयरों का पिछला प्रदर्शन

कोठारी प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड के शेयर की कीमत आज बढ़कर 210 रुपये के अपने इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था, जबकि पिछले हफ्ते ही 26 दिसंबर को यह अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 227.35 रुपये तक पहुंच गया था. जबकि इस साल मार्च में यह 111.15 रुपये के न्यूनतम स्तर पर चला गया था. इस महीने में अभी तक शेयरों ने 30 फीसदी की छलांग लगाई है, जबकि पिछले छह महीनों में 50 फीसदी और एक साल में 61 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. बता दें कोठारी प्रोडक्ट्स रियल एस्टेट, निवेश, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कार्यरत है, जिसका मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये का है.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.