बड़ा ऑडर्र मिलते ही गोली की रफ्तार से भागा इस सोलर कंपनी का शेयर, लगा अपर सर्किट
KPI green energy के शेयरों में 3 दिसंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इनमें 5 फीसदी की तेजी आई, ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की चांदी हो गई है, तो किस वजह से शेयर में तेजी आई है, यहां जानें वजह.
सोलर कंपनी KPI Green Energy में पैसा लगाने वालों के लिए मंगलवार का दिन काफी मंगलकारी रहा. दरअसल कंपनी के शेयर BSE पर 5 फीसदी उछलकर अपने अपर सर्किट 818.20 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों के बुलेट की रफ्तार से भागने के पीछे की वजह कंपनी को एक बड़े ऑर्डर का मिलना है. पिछले चार साल में इस स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसके अलावा कंपनी दो बार बोनस भी बांट चुकी है.
1311 करोड़ का मिला ऑर्डर
केपीआई ग्रीन एनर्जी को कोल इंडिया से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत केपीआई ग्रीन एनर्जी 300 MWAC ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी प्लांट लगाएगी. साथ ही, 5 साल के लिए कॉम्प्रेहेंसिव बेसिस पर ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस सर्विसेज संभालेगी. यह ऑर्डर 1311 करोड़ रुपये का है और कोल इंडिया की तरफ से पूरे ग्रुप को मिला यह सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है.
कितना दिया रिटर्न?
KPI Green Energy के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो स्टॉक में पिछले 4 साल में 8911 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 10 दिसंबर 2020 को इसके शेयर 9.08 रुपये पर थे, जबकि 3 दिसंबर 2024 को यह 818.20 रुपये पर पहुंच गए हैं. पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1687 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है, इसी दौरान शेयर 45 रुपये से बढ़कर 800 रुपये के पार पहुंच गए. एक साल में कंपनी के शेयरों में 106 पर्सेंट का उछाल आया है. 52 हफ्ते का इसका हाई 1116 रुपये और 52 हफ्ते का लो 375 रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें: कौन है पीवी सिंधू के दूल्हे राजा जो हैं इस टेक कंपनी के कर्ताधर्ता, IPL से भी है इनका कनेक्शन
बांट चुकी है बोनस
केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कंपनी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए 2 साल में दो बार बोनस बांटे हैं. कंपनी ने जनवरी 2023 में 1 पर 1 बोनस शेयर जारी किए थे. वहीं फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे. इसके अलावा कंपनी ने जुलाई 2024 में स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया था.