एक दिन में 20% रिटर्न, महीनेभर में IPO Price से हुआ दोगुना! और कितना दौड़ेगा ये शेयर?

बुधवार को शेयर बाजार में हर तरफ तेजी की दिखी के बीच कुछ स्टॉक्स 7 से 20% तक उछले. हम जिस कंपनी के स्टॉक की बात कर रहे हैं, यह पिछले महीने 3 अक्टूबर को लिस्ट हुआ है. बुधवार को इसमें 20% का उछाल आया है. इश्यू प्राइस से यह अब तक 103% तक भाग चुका है. जानते हैं ये आगे और कितना दौड़ लगा सकता है.

केआरएन के शेयर में बड़ा उछाल Image Credit: Wong Yu Liang/Moment/Getty Images

IPO आने के एक महीने के भीतर ही यह कंपनी इश्यू प्राइस से दो गुना रिटर्न दे चुकी है. बुधवार को इसके स्टॉक में 20% का उछाल आया है. हम बात कर रहे हैं KRN Heat Exchanger की, जो 3 अक्टूबर को लिस्ट हुई थी. इसका आईपीओ इश्यू प्राइस 220 रुपये था. इसे 118.18% लिस्टिंग गेन मिला. बुधवार को कंपनी के शेयर की प्राइस में 20% का जबरदस्त उछाल आया, जिसके साथ इसका भाव 537 रुपये पहुंच गया है. इस तरह, जिन्हें ये शेयर आईपीओ में अलॉट हुआ, उन्हें अब तक 103% का रिटर्न मिल चुका है.

ऑल टाइम हाई पर स्टॉक

3 अक्टूबर, 2024 को एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग के बाद से KRN Heat Exchanger का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी दोगुने हो गया है.

अपर सर्किट में हुआ बंद

कंपनी के शेयर्स में दोपहर 03:03 बजे तक 43 लाख शेयरों का लेन-देन हो चुका था और एनएसई और बीएसई पर 2,10,000 शेयरों के लिए बायिंग ऑर्डर पेंडिंग थे. आखिर में यह अपर सर्किट में बंद हुआ.

क्या करती है कंपनी

2017 में स्थापित की गई KRN Heat Exchanger हीट वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए कॉपर और एल्यूमीनियम फिन बनाती है. इसके साथ ही ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाने का काम करती है. कुछ ही वर्ष के समय में ये अपनी इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी बन गई है.

बढ़ रहा है कंपनी का व्यापार

घरेलु उद्योग में खपत के साथ ही KRN Heat Exchanger के निर्यात में भी अवसर बन रहे हैं. शुरुआत में सिर्फ फिन और कॉइल बनाने वाली यह कंपनी अब कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर यूनिट, इवेपोरेटर कॉइल, हेडर, कॉपर पार्ट्स, फ्लूइड, स्टीम कॉइल और शीट मेटल पार्ट्स बनाती है.

ये टॉप कंपनियां हैं क्लाइंट

KRN Heat Exchanger फिलहाल डाइकिन, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और ब्लू स्टार जैसी इंडस्ट्री लीडिंग कंपनियों के साथ काम कर रही है. इन कंपनियों के साथ साझेदारी से केआरएन को रणनीतिक रूप से अपनी वैश्विक पहुंच के विस्तार में मदद मिलती है.

कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की जून-सितंबर तिमाही में टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 42.98 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावा ईबिट्डा 36.4 फीसदी बढ़कर 195.5 करोड़ रुपये है. इसी तरह मार्जिन में 12.4 फीसदी का जबरदस्त सुधार हुआ है. कंपनी का कुल मार्जिन अब बढ़कर 21.17 फीसदी हो गया है.

2030 तक इतना होगा इंडस्ट्री का कारोबार

भारत सहित दुनियाभर में फिन्ड ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. रियल एस्टेट निर्माण, मैन्यूफेक्चरिंग, वेयरहाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन के साथ हीट एक्सचेंजर्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. 2021 में भारत में इस इंडस्ट्री का बाजार 7.8 अरब डॉलर था, जो 2030 तक बढ़कर 27.4 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

और कितना बढ़ेगा ये शेयर

ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कंपनी के अच्छे फंडामेंटल और कारोबार में व्यापक संभावनाओं के चलते KRN Heat Exchanger आने वाले दिनों में बेहद मूल्यवान कंपनी बनकर उभर सकती है. खासतौर पर गर्मी बढ़ने की वजह से पूरी दुनिया में हीट एक्सचेंजर्स और एयर कंडीशनरर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में कंपनी के कारोबार में तीव्र वृद्धि की संभावना है.

KRN Heat Exchanger से संबंधित ये खबर भी पढ़ें

KRN Heat Exchanger का मालिक है ये आदमी, नौकरी छोड़ 7 साल में ऐसे बनाई इंडस्ट्री लीडिंग कंपनी

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.