साल 2024 में KRN Heat Exchanger से लेकर इन 5 IPO का दिखा जलवा, दिया मल्टीबैगर जैसा रिटर्न
2024 में मार्केट में एक के बाद एक कई आईपीओ ने दस्तक दिए. जिनमें से कुछ की धमाकेदार एंट्री हुई. लिस्टिंग के बाद से बहुत से शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और बंपर रिटर्न दे रहे हैं. तो कौन-से हैं वो आईपीओ जो अपने प्राइस बैंड से अब तक काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं, आइए जानते हैं.
साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार अनगिनत IPO से गुलजार रहा. इस साल 317 से ज्यादा आईपीओ ने सामूहिक तौर पर रिकॉर्ड 1.8 ट्रिलियन रुपये जुटाए. यह आंकड़ा 2021 में दर्ज किए गए 1.3 ट्रिलियन रुपये के पिछले उच्च स्तर से ज्यादा है. इस साल कई आईपीओ ने मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली, जिसके चलते निवेशक एक झटके में मालामाल हो गए. सब्सक्रिप्शन के दौरान भी चुनिंदा आईपीओ ने खूब सुर्खियां बंटोरी. आज हम आपको ऐसे ही 5 आईपीओ के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल शानदार रिटर्न दिया और उनका डेब्यू जबरदस्त रहा है.
KRN Heat Exchanger & Refrigeration
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन आईपीओ की मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी. यह मार्केट में 3 अक्टूबर 2024 को लिस्ट हुआ था. इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस 220 से 118.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 480 रुपये पर लिस्ट हुआ था. तब से लेकर अब तक इस शेयर में अच्छी बढ़त देखी गई है. इसने मल्टीबैगर की तरह निवेशकों को रिटर्न दिया है. इसके शेयर अपने प्राइस बैंड से अभी तक 223 प्रतिशत बढ़कर 710.15 रुपये पर पहुंच गए हैं.
Premier Energies
3 सितंबर 2024 को मार्केट में लिस्ट हुए प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 194 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. यह अपने आईपीओ प्राइस ₹450 से बढ़कर ₹1,321.20 पर पहुंच गया है. शेयर की लिस्टिंग ₹990 पर हुई थी, यह अपने प्राइस बैंड से 120 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.
Bharti Hexacom
भारती हेक्साकॉम के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹570 से 160 प्रतिशत बढ़कर ₹1,483.65 पर पहुंच गए हैं. यह 12 अप्रैल, 2024 को 755 रुपये पर लिस्ट हुआ था, इसे अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 32.4 प्रतिशत की बढ़त मिली थी. 4,275 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से 7.5 करोड़ शेयरों का ओएफएस था. आईपीओ को लगभग 30 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
Platinum Industries
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹171 से 152 प्रतिशत बढ़कर ₹430.35 पर पहुंच गए हैं, जबकि इसकी लिस्टिंग 5 मार्च, 2024 को 31.58 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी. लिस्टिंग के समय इसकी कीमत 225 रुपये थी.
यह भी पढ़ें: 26 दिसंबर को लिस्ट होगा Identical Brains Studios, क्या होगा मुनाफा? जानें GMP क्या दे रहा संकेत
Orient Technologies
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने भी मल्टीबैगर की तरह रिटर्न दिया है. 28 अगस्त, 2024 को मार्केट में इसकी एंट्री 40 फीसदी प्रीमियम के साथ 288 रुपये पर हुई थी. तब से यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 206 रुपये से बढ़कर 430.50 रुपये पर पहुंच गया है. 214.7 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के 0.58 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और 94.76 करोड़ रुपये के 0.46 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल था.
डिस्क्लेमर– Money9live.com पर दी गई जानकारी मार्केट विश्लेषकाें के आंकड़ों पर आधारित है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.