इश्यू प्राइस से 274 फीसदी तक ऊपर ट्रेड कर रहे ये शेयर: इन 5 स्टॉक्स ने दिया शानदार रिटर्न

इस साल स्टॉक मार्केट बेहद कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन कई नए लिस्ट हुए शेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंवेस्टर्स को अच्छे रिटर्न भी मिले हैं. पिछले साल लिस्ट हुए IPO अपने इश्यू प्राइस काफी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. जानें इन स्टॉक्स के बारे में...

इन पांच स्टॉक्स ने दिया शानदार रिटर्न Image Credit: Freepik

Stocks To Watch: साल 2025 के शुरुआत से ही शेयर मार्केट लाल निशान में ही गोते खा रहा है. निफ्टी 23,000 और सेंसेक्स करीब 76,000 के आसपास बना हुआ है. विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं, कई कंपनियों नतीजे कमजोर रहे और ट्रंप ने जो टैरिफ को लेकर विवाद खड़ा किया है वो अलग. लेकिन इन सब नेगेटिव के बीच फिर पॉजिटिव क्या है? दरअसल कुछ आईपीओ की लिस्टिंग पॉजिटिव रही. इन कंपनियों के स्टॉक्स ने बाजार के कमजोर सेंटिमेंट को पीछे करते हुए अच्छा रिटर्न दिया है. कुछ स्टॉक्स ने अपने इश्यू प्राइस से 260% तक की तेजी दिखाई है.

TBO Tek लिमिटेड

TBO Tek एक ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है. अपस्टॉक के मुताबिक ये अब तक 68% तक बढ़ चुका है. इसका इश्यू प्राइस ₹920 था और यह ₹1,426 पर लिस्ट हुआ यानी 55% प्रीमियम के साथ. फिलहाल इसका शेयर प्राइस 1479 रुपये पर कारोबार कर रहा है यानी 60% ऊपर.

भारती हेक्साकॉम

भारती हेक्साकॉम, भारती एयरटेल की टेलीकॉम सब्सिडियरी है और अब तक 133.43% का रिटर्न दे चुकी है. इसका IPO ₹570 के इश्यू प्राइस पर आया था और ₹755 पर लिस्ट हुआ यानी 32.45% प्रीमियम के साथ. फिलहाल इसका शेयर 1350 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी 137% ऊपर.

KRN हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन

KRN जो फिन और ट्यूब-टाइप हीट एक्सचेंजर बनाती है और यह हाल के IPO में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी बनी है. इसका स्टॉक अब तक 261% तक बढ़ चुका है. इसका इश्यू प्राइस ₹220 था और 117.63% की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ था. फिलहाल इसका शेयर 823 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी 274% ऊपर.

ज्योति CNC ऑटोमेशन

CNC ऑटोमेशन मशीनें बनाने वाली कंपनी है और इसका स्टॉक अब तक 189% तक बढ़ चुका है. 16 जनवरी 2024 को NSE पर ₹331 के इश्यू प्राइस पर आया था और ₹370 पर लिस्ट हुआ था यानी 12% प्रीमियम के साथ. इसका शेयर फिलहाल 918 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी 177% ऊपर है.

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड

यह स्टॉक अब तक 74% का रिटर्न दे चुका है. इसका इश्यू प्राइस ₹529 था और यह ₹721.1 पर लिस्ट हुआ यानी 36.31% प्रीमियम के साथ. फिलहाल यह 980.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी 85% ऊपर है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.