इस कंपनी को मिला PM-KUSUM Scheme के तहत 14 करोड़ का ऑर्डर, 60 से ज्यादा देशों में कंपनी की मौजूदगी

आज, आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसको PM-KUSUM Scheme के तहत 14 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी पंप, वाल्व और उनसे जुड़े सिस्टम बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है. पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 625 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

KSB ltd. Image Credit: freepik, canva

KSB Ltd Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी KSB Ltd को हाल ही में प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM-KUSUM Scheme) के तहत ऑर्डर मिला है. जो 14 करोड़ रुपये का है. यह ऑर्डर कंपनी को त्रिपुरा रिन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेंसी (TREDA) की ओर से मिला है, जिसमें कंपनी को 962 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स (SPWPS) तैयार करके सप्लाई और इंस्टॉल करने हैं. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही से होने की उम्मीद है और पेमेंट इंस्टॉलेशन के बाद किया जाएगा.

ऑर्डर के बारे में?

कंपनी को जो काम करना है, उसमें डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. यह सभी ऑफ-ग्रिड सोलर फोटावोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) होंगे. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत FY26 की दूसरी तिमाही से की जाएगी और पेमेंट सिस्टम इंस्टॉलेशन के बाद किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ के बीच तिगुना हुआ यह स्टॉक, 350 पार पहुंचा शेयर, 85 रुपये था इश्यू प्राइस

KSB Ltd के शेयरों का हाल

सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान KSB के शेयरों ने 669.75 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ, जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 688.65 से थोड़ा कम था. बाद में शेयर और गिरकर 653.85 रुपये तक आ गया. हालांकि, अगर लंबी अवधि की बात करें तो पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 625 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं.

सोर्स-TradingView

अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी

KSB ग्रुप की मौजूदगी 60 से ज्यादा देशों में है, जिसमें यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया-पैसिफिक और अमेरिका शामिल हैं. कंपनी का नेटवर्क प्रोडक्शन, असेंबली, सेल्स और सर्विस साइट्स के माध्यम से फैला हुआ है. भारत, अमेरिका, जर्मनी, चीन, ब्राज़ील और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में इसकी मज़बूत पकड़ है.

वित्तीय आंकड़े

Q3 FY25 में कंपनी ने 726 करोड़ रपये की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज की, जो पिछले साल के 603 करोड़ रुपये से 20 फीसदी ज्यादा है. वहीं, नेट प्रॉफिट 73 करोड़ रुपये रहा, जो 33 फीसदी की ग्रोथ है.

कंपनी का कामकाज

KSB Ltd भारत में पंप, वाल्व और उनसे जुड़े सिस्टम बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल खेती, सीवेज ट्रीटमेंट, एनर्जी, तेल और गैस, और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर्स में होता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.