टैरिफ की टेंशन छोड़ बाजार में Bulls का एक्शन, Sensex 593 अंक और Nifty 167 अंक की तेजी के साथ बंद 

भारतीय Share Market में बुधवार 2 अप्रैल को निवेशक अमेरिका की तरफ से किए जाने वाले टैरिफ ऐलान से ज्यादा चिंतित नजर नहीं आए. निचले स्तर पर बुल्स का जोरदार एक्शन दिखा, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख रहा.

शेयर बाजार में दिखी तेजी Image Credit: freepik

नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार 2 अप्रैल को बाजार पर Bulls हावी रहे और टैरिफ की टेंशन छोड निचले लेवल पर चौतरफा खरीदारी हुई. इसके चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 593 अंक और निफ्टी 167 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में भी चौतरफा खरीदारी का रुख देखने को मिला. इससे एक दिन पहले, यानी नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के दिन मंगलवार 1 अप्रैल को भारतीय बाजार पर Bears का कब्जा दिखा और चौतरफा बिकवाली हुई. हालांकि, अब निवेशक ट्रंप के टैरिफ से ज्यादा चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सेंसेक्स मंगलवार की क्लोजिंग 76,024.51 अंक से उछाल के साथ 76,146.28 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 76,064.94 अंक का इंट्रा डे लो और 76,680.35 अंक का इंट्रा डे हाई क्रिएट किया. दिन के आखिर में 0.78% फीसदी तेजी के साथ 592.93 अंक उछलते हुए 76,617.44 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 स्टॉक में तेजी का रुख रहा. जोमैटो 4.92 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, नेस्ले इंडिया 1.36 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

स्रोत: BSE

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

NIFTY 50 भी सेंसेक्स की तरह लास्ट डे क्लोजिंग से अच्छे उछाल के साथ 23,192.60 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,158.45 अंक का इंट्रा डे लो और 23,350.00 का इंट्रा डे हाई बनाया. दिन के आखिर में 0.72% तेजी के साथ 166.65 अंक उछलकर 23,332.35 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 33 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान टाटा कंज्यूमर 6.91 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, BEL 3.27 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

स्रोत: NSE

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

ब्रॉड मार्केट में आज सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मिडकैप 50 में देखने को मिली. यह इंडेक्स 1.69 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा वोलैटिलिटी ट्रैकर इंडेक्स इंडिया विक्स को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी में आई. यह इंडेक्स 3.61 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. इस दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगप्रतिशत बदलाव
निफ्टी 10023,901.850.79
निफ्टी 20012,927.850.93
निफ्टी 50021,265.650.92
निफ्टी मिडकैप 5014,665.951.69
निफ्टी मिडकैप 10052,053.201.61
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,162.451.12
इंडिया वीआईएक्स13.72-0.43
निफ्टी मिडकैप 15019,200.751.42
निफ्टी स्मॉलकैप 507,751.351.28
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,179.751
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,757.251.27
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,667.401
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,804.401.11
निफ्टी टोटल मार्केट11,951.250.92
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,988.600.69
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,062.001.07
स्रोत: NSE
सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंगप्रतिशत बदलाव
निफ्टी ऑटो21,408.850.82
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,467.400.78
निफ्टी एफएमसीजी53,702.601.13
निफ्टी आईटी36,283.500.84
निफ्टी मीडिया1,517.550.61
निफ्टी मेटल9,080.050.7
निफ्टी फार्मा20,952.850.87
निफ्टी पीएसयू बैंक6,300.850.74
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,610.600.74
निफ्टी रियल्टी854.653.61
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,581.150.79
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,633.702.51
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,584.150.25
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,267.350.53
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,281.350.91
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज15,086.701.31
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,235.001.42
स्रोत: NSE