Lemon Tree Hotels के शेयरों में उछाल, 56 फीसदी तक बढ़ने की संभावना!
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो Macquarie के अनुसार इस स्टॉक में अच्छा ग्रोथ पोटेंशियल है. इस शेयर का मार्केट कैप 10,659.7 करोड़ रुपये है. आइए इसका टारगेट प्राइस जानते हैं.
Lemon Tree Hotels forecast: अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो Lemon Tree Hotels Limited पर नजर रखना फायदेमंद साबित हो सकता है. मंगलवार को इस होटल चेन के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और यह 134.95 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह रही Macquarie ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट जिसने इस स्टॉक को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी और इसका टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया. इसका मतलब है कि मौजूदा भाव से 56 फीसदी ऊपर है.
शेयर का हालिया प्रदर्शन
- Lemon Tree Hotels के शेयरों ने हाल के महीनों में पॉजिटिव प्रदर्शन किया है.
- पिछले एक महीने में 8.4 फीसदी का रिटर्न
- पिछले छह महीनों में 4 फीसदी की बढ़त
- बीते 5 साल में शेयर ने 295 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- मंगलवार को शेयर ने 134.65 रुपये पर क्लोजिंग दी, जो प्रीवियस क्लोजिंग 128.65 रुपये से करीब 4.7 फीसदी अधिक थी.
ब्रोकरेज ने क्या बताया?
- Macquarie ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Lemon Tree Hotels आने वाले वर्षों में तेजी से ग्रोथ करेगा.
- नए होटलों का नवीनीकरण और नए कमरों की बढ़ती संख्या कंपनी की कमाई में इजाफा करेगी.
- वैल्यूएशन आकर्षक है, क्योंकि यह अपने ऐतिहासिक स्तरों से 9 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
- ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी FY28 तक अपनी कमाई को दोगुना कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- 5,300 पार जाएगा BSE के शेयरों का भाव! ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, रखें रडार पर
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
- कंपनी की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नजर आ रही है:
- Q3 FY24 में 290 करोड़ रुपये का रेवेन्यू था, जो Q3 FY25 में 355 करोड़ रुपये हो गया मतलब 22.4 फीसदी की बढ़ोतरी.
- नेट प्रॉफिट 44 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया (82 फीसदी की बढ़त).
कंपनी के बारे में
- Lemon Tree Hotels भारत की सबसे बड़ी होटल चेन कंपनियों में से एक है, जो अलग-अलग बजट सेगमेंट के लिए होटल ऑपरेट करती है. इसके कुछ प्रमुख ब्रांड्स हैं:
- Aurika Hotel
- Lemon Tree Premier
- Lemon Tree Hotel
- Red Fox Hotel
- Keys Select, Keys Prima और Keys Lite
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.