Lemon Tree Hotels के शेयरों में उछाल, 56 फीसदी तक बढ़ने की संभावना!

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो Macquarie के अनुसार इस स्टॉक में अच्छा ग्रोथ पोटेंशियल है. इस शेयर का मार्केट कैप 10,659.7 करोड़ रुपये है. आइए इसका टारगेट प्राइस जानते हैं.

Lemon Tree Hotels Image Credit: freepik, canva

Lemon Tree Hotels forecast: अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो Lemon Tree Hotels Limited पर नजर रखना फायदेमंद साबित हो सकता है. मंगलवार को इस होटल चेन के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और यह 134.95 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह रही Macquarie ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट जिसने इस स्टॉक को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी और इसका टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया. इसका मतलब है कि मौजूदा भाव से 56 फीसदी ऊपर है.

शेयर का हालिया प्रदर्शन

ब्रोकरेज ने क्या बताया?

इसे भी पढ़ें- 5,300 पार जाएगा BSE के शेयरों का भाव! ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, रखें रडार पर

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कंपनी के बारे में

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.