52-वीक हाई से 64 फीसदी गिरा LIC, निवेशकों के डूबे 70,271 करोड़ रुपये, मची खलबली!
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी आईपीओ बाजार में कमाल की धूम थी लेकिन मौजूदा स्थिति में इसके शेयर अपने प्राइस बैंड से नीचे आ गए हैं. वो भी करीबन 27 फीसदी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
LIC Share price target: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) का आईपीओ मई 2022 में आया था, जिसे. जिसे भारत में बड़े आईपीओ के रूप में गिना जाता है. यह आईपीओ 902-949 रुपये की प्राइस रेंज पर लॉन्च हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के दिन ही यह 8 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार में आया. तब से लेकर अब तक LIC के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.जिससे निवेशकों को मोटी चपत लगी है. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने दमदार टारगेट दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
निवेशकों के कितने डूबे?
पिछले 3 महीने में इसके मार्केट कैप में 221.12 फीसदी की गिरावट आई है. दिसंबर 2024 तक इसका मार्केट कैप 5,641.90 बिलियन था, जो फरवरी 2025 तक गिरकर 4,939.19 बिलियन हो गया है. मतलब इस 3 महीने में इसके मार्केट कैप में 702.71 बिलियन की कमी आई है. अगर इसे रुपये में बदल कर देखें तो 70,271 करोड़ रुपये करोड़ की कमी आई है.
LIC के शेयरों की मौजूदा स्थिति
- IPO प्राइस 949 रुपये से 27 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
- 52-वीक हाई 1,221.50 रुपये (1 अगस्त 2024) से 64 फीसदी गिर चुका है.
- 52-वीक लो 745.15 रुपये (17 फरवरी 2025) पर पहुंच चुका है.
- 21 फरवरी 2025 को 781.30 रुपये पर बंद हुआ था.
LIC के शेयरों का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal का मानना है कि LIC आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है. उन्होंने LIC पर BUY की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,085 रुपये तय किया है, जो मौजूदा प्राइस से 39 फीसदी अधिक है.
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी चढ़ा FII के निवेश वाला ये शेयर, कंपनी ने शुक्रवार को किया ये डील
नई पॉलिसी स्कीम और बिजनेस स्ट्रेटजी से मिलेगा फायदा
- इंडस्ट्री लीडरशिप: LIC भारतीय बीमा बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है.
- डिस्ट्रिब्यूटर इंसेंटिव्स में बदलाव: इससे नए कस्टमर जोड़ने में मदद मिलेगी.
- हेजिंग मैकेनिज्म: कंपनी ने नया हेजिंग सिस्टम अपनाया है, जिससे वित्तीय अस्थिरता को कम किया जा सकेगा.
- मार्केट कैप: LIC का मार्केट कैप 4,94,172.07 करोड़ रुपये है, जो इसे एक मजबूत कंपनी बनाती है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.