IndusInd Bank की आंधी में उड़ गए LIC के 964 करोड़, निवेशकों को झटका
इंडस्इंड बैंक के शेयर क्रैश होने से इसमें हिस्सेदारी रखने वाली देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को तगड़ा झटका लगा है. इसके करोड़ों रुपए एक झटके में स्वाहा हो गए. एलआईसी के अलावा कुछ दूसरी कंपनियों को भी चपत लगी है. इससे निवेशक चिंता में नजर आ रहे हैं.
IndusInd Bank Stock Crash Hits LIC Hard: देश के पांचवे सबसे बड़े निजी बैंक IndusInd Bank में इन-दिनों भूचाल मचा हुआ है. इसके शेयर लगातार गिर रहे हैं. 11 मार्च यानी मंगलवार को इसके शेयर 27% तक लुढ़क गए. जिससे स्टॉक नवंबर 2020 के बाद के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. यह गिरावट तब आई, जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में खामियां पाए जाने की बात सामने रखी. इसका असर न सिर्फ बैंक की कमाई बल्कि, इसमें हिस्सेदारी रखने वाली तमाम कंपनियों पर भी पड़ा है. इंडस्इंड बैंक के इस भूचाल में भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी LIC को तगड़ा झटका लगा है, इससे एक दिन में उसके 964.56 करोड़ रुपये डूब गए.
कैसे लगी LIC को तगड़ी चपत?
इंडस्इंड बैंक में एलआईसी की 5.23% हिस्सेदारी है. बैंक के शेयरों की बिकवाली ने LIC को भी प्रभावित किया. 11 मार्च को इंडसइंड बैंक के शेयर 27% तक लुढ़क गए और दिन के सबसे निचले स्तर 654 रुपये पर पहुंच गए. यह नवंबर 2020 के बाद सबसे निचला स्तर है. शेयरों के धड़ाम होने से बैंक में मौजूद एलआईसी की हिस्सेदारी की वैल्यू घटकर 2,434 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले बंद के 3,398 करोड़ रुपये से काफी कम है. ऐसे में एलआईसी को करीब 964.56 करोड़ रुपये की चपत लगी है.
इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान
इंडस्इंड बैंक के शेयरों में आई इस गिरावट से महज एलआईसी को ही नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि इसकी आंधी ने दूसरी कंपनियों को भी अपनी चपेट में लिया है. इनमें कोटक म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, यूटीआई एमएफ और फ्रैंकलिन इंडिया जैसे कई अन्य म्यूचुअल फंड हाउस शामिल हैं. इनकी भी इस निफ्टी 50 कंपनी में हिस्सेदारी है. स्क्रीनर वेबसाइट के अनुसार दिसंबर 2024 तक LIC की इंडस्इंड बैंक में हिस्सेदारी 5.23%, ICICI प्रूडेंशियल की 5.07% और UTI लार्ज कैप की 3.57% की हिस्सेदारी थी. इंडस्इंड बैंक के शेयर धड़ाम होने से सभी निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है.