सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी 50 अंकों की तेजी, सभी सेक्टर में दिख रही हरियाली
आज सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 25,001 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयर्स में 38 शेयर हरियाली में वहीं 12 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
निफ्टी के टॉप- 5 गेनर
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी-5 गेनर्स में माइंडट्री(0.91 फीसदी), टेक महिन्द्रा(0.86 फीसदी), डिविस लैब(0.78 फीसदी), विप्रो(0.75 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प( 0.73 फीसदी) शामिल हैं.
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
आज निफ्टी के टॉप-5 लूजरों में एसबीआई लाइफ(-1.35 फीसदी), एचडीएफसी लाइफ(-1.32 फीसदी), बजाज ऑटो(0-52 फीसदी), एम एंड एम(-0.36 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंंक( -0.14 फीसदी) शामिल हैं.
क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल ?
आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी फार्मा(0.51 फीसदी), पीएसयू बैंक(0.62 फीसदी), रियल्टी(0.46 फीसदी), एफएमसीजी(0.37 फीसदी) और आईटी(0.50 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं
क्या है FIIs और DIIs के आंकड़े
NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 9 सितंबर को 13,502.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. साथ ही घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 14,679.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कैसा था कल का बाजार?
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कल यानी सोमवार को देश में शेयर बाजार की लाल निशान में शुरुआत हुई. हालांकि, वैश्विक दबाव के चलते भारतीय बाजारों में लगातार 4 दिन से जारी गिरावट सोमवार को दिन के आखिर में थम गई. बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बदं हुए. सेंसेक्स जहां 375.61 अंक बढ़कर 81,559.54 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 पर बंद हुआ. इसके अलावा शुक्रवार को सबसे ज्यादा टूटने वाला बैंक निफ्टी कल 1.04% के साथ 527.30 अंक बढ़कर 51,104.15 पर बंद हुआ.