लगातार चौथे दिन बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 111 अंक उछला, निफ्टी 24,467 अंक पर बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए दिसंबर की शुरुआत राहत के साथ हुई है. दिसंबर में अभी तीन दिन कारोबार हुआ है और तीनों ही दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंकिंग सेक्टर में लगातार उछाल जारी है. लगातार दूसरे दिन निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

Summary

  1. आसमान के सफर पर सरकारी बैंकों के शेयर
  2. चार दिन में 9.08 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
  3. 24,500 से ऊपर क्लोजिंग लेने में नाकाम रहा निफ्टी
  4. सेंसेक्स 80,956 पर बंद, HDFC बैंक टॉप गेनर, भारती एयरटेल टॉप लूजर
  5. Adani Green Energy के शेयरों में आई गिरावट

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Dec 4 2024 04:08 PM IST

    आसमान के सफर पर सरकारी बैंकों के शेयर

    सरकारी बैंकों के शेयरों में लगातार उछाल जारी है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स पिछले दो दिन में ही 5% से ज्यादा उछल चुका है. मंगलवार को 2.50% से ज्यादा उछाल के बाद बुधवार को भी इसमें 2.52% का उछाल आया है.

  • Dec 4 2024 04:00 PM IST

    चार दिन में 9.08 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

    पिछले चार कारोबारी सत्र में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 9.08 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है. बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,55,63,428.66 करोड़ रुपये यानी 5.38 लाख करोड़ डॉलर रहा. जबकि, शुक्रवार 29 नवंबर को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,46,54,509.43 करोड़ रुपये यानी 5.28 लाख करोड़ डॉलर रहा. इस तरह पिछले चार कारोबारी सत्र में मार्केट कैप में 9,08,919.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

  • Dec 4 2024 03:56 PM IST

    24,500 से ऊपर क्लोजिंग लेने में नाकाम रहा निफ्टी

    निफ्टी 0.04% अपसाइड 10.30 अंक उछाल के साथ 24,467.45 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी 24,488.75 अंक पर खुला. इस दौरान 24,573.20 अंक हाई रहा और 24,366.30 लो रहा. निफ्टी लगातार 24,500 के अहम ब्रेकआउट की तलाश में है. लेकिन, इससे ऊपर क्लोजिंग नहीं हो पा रही है. बुधवार को निफ्टी की 50 में 20 कंपनियों की हरे निशान में क्लोजिंग हुई, जबकि 30 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं. HDFC Life 2.52 % के साथ निफ्टी का टॉप गेनर स्टॉक रहा.वहीं, वहीं, अडानी पोर्ट 1.61% के साथ टॉप लूजर रहा.

  • Dec 4 2024 03:46 PM IST

    सेंसेक्स 80,956 पर बंद, HDFC बैंक टॉप गेनर, भारती एयरटेल टॉप लूजर

    बुधवार को सेंसेक्स 0.14% के उछाल के साथ 80,956.33 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को 500 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ 80,846 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स कल की क्लोजिंग के स्तर से उछलकर 81,036.22 अंक पर खुला. इस दौरान 81,245.39 अंक हाई रहा और 80,630.53 लो रहा. सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयर हरे निशान में क्लोज हुए. जबकि, इस दौरान 16 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. HDFC बैंक 1.82% उछाल के साथ सेंसेक्स का टॉप गेनर रहा. वहीं, भारती एयरटेल 2.17% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

  • Dec 4 2024 03:12 PM IST

    Adani Green Energy के शेयरों में आई गिरावट

    आज के कारोबार में Adani Green Energy शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.77 फीसदी गिरावट के साथ 1,236 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 41 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

  • Dec 4 2024 02:38 PM IST

    Honasa Consumer के शेयर की कीमतों में उछाल

    मामाअर्थ पेटेंट कंपनी Honasa Consumer Limited के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है. स्टॉक अपने इंट्राडे ट्रेड के दौरान अपर सर्किट पर पहुंच गया है. दरअसल, कंपनी के को-फाउंडर ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाए जाने की खबर के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. दरअसल, को-फाउंडर और सीईओ ने कंपनी में 4.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. Honasa Consumer में वरुण अलघ की हिस्सेदारी अब बढ़कर 31.93 प्रतिशत हो गई है. वरुण अलघ, जिनके पास सितंबर 2024 तिमाही के अंत में Honasa Consumer में 31.88 फीसदी हिस्सेदारी थी.

  • Dec 4 2024 01:57 PM IST

    Reliance Jio से ऑर्डर मिलते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट

    आज, 4 दिसंबर को Steelman Telecom के शेयरों में गजब की तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 20 फीसदी अपर सर्किट हिट करते दिख रहे हैं. अपर सर्किट के हिट करने के बाद शेयर का मौजूदा मूल्य 154.80 प्रति शेयर है. आज इसके शेयर 138 रुपये के भाव पर खुले थे. खुलने के चंद मिनटों में ही शेयर ने 154.80 रुपये के हाई पर पहुंच गए.दरअसल, कंपनी को रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (जियो) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल हुआ है.

  • Dec 4 2024 01:37 PM IST

    Swan Energy के शेयरों में शानदार तेजी

    आज बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखा जा रही है. कभी बाजार ऊपर तो कभी नीचे देखने को मिल रहा है. इस भारी उतार-चढ़ाव में Swan Energy के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इस काउंटर ने बीते एक महीने में 38 फीसदी से ज्यादा चढ़ता दिखा है. अभी इसके शेयरों का भाव 9.91 फीसदी तेजी के साथ 693.80 रुपये है.

  • Dec 4 2024 12:39 PM IST

    बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

    आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 134 अंक चढ़कर 80,974 वहीं निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. साथ ही Suzlon में शानदार तेजी नजर आ रही है.

  • Dec 4 2024 11:54 AM IST

    सुजलॉन के शेयरों में जोरदार तेजी

    आज सुजलॉन के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. Suzlon Energy के शेयरों में 4.56 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

  • Dec 4 2024 10:49 AM IST

    नवंबर में सर्विस एक्टिविटी में हल्की गिरावट

    भारत की सर्विस एक्टिविटी नवंबर में 58.4 पर आ गई, जो पिछले महीने अक्टूबर में 58.5 थी. हालांकि, नवंबर लगातार दूसरा महीना है जब HSBC इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 58 के ऊपर रहा। इंडेक्स का 50 से ऊपर का स्कोर यह दर्शाता है कि सेवाओं के क्षेत्र में विस्तार हो रहा है.

  • Dec 4 2024 10:14 AM IST

    Apex Ecotech IPO की दमदार लिस्टिंग

    Apex Ecotech IPO की आज दमदार लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयर NSE SME पर इसकी लिस्टिंग 138.70 रुपये के भाव पर हुई. लिस्टिंग के बाद इसके शेयर उछलकर 145.60 के भाव पर पहुंच गए. इसके लिए 71-73 रुपये प्राइस बैंड रखा गया था. IPO 27 से 29 नवंबर के बीच खुला था.

  • Dec 4 2024 10:04 AM IST

    रिलायंस पावर में लगा अपर सर्किट

    आज के कारोबार में रिलायंस पावर या R POWER के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. R POWER में फिलहाल 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. शेयर ने पिछले 1 हफ्ते में 9 फीसदी से ज्यादा का तेजी दिखा रहा है. इस शेयर ने पिछले 5 साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

  • Dec 4 2024 09:41 AM IST

    NTPC Green Energy के शेयरों में जोरदार तेजी

    आज बाजार में शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इस तेजी में NTPC Green Energy के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 149.88 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 34 फीसदी से ज्यादा चढ़ता दिखा है.

  • Dec 4 2024 09:20 AM IST

    तेजी में खुला बाजार

    दिसंबर सीरीज की शुरुआत अच्छी होती दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 65 अंक उछलकर 80,920 वहीं निफ्टी भी 25 अंकों की तेजी के साथ 24,482 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में रियल्टी के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है.

  • Dec 4 2024 09:00 AM IST

    इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    आज के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में IEX, ONGC, Aditya Birla Capital, Rail Vikas Nigam Share, Vedanta, Wipro, Patanjali foods, HAL और Honasa Consumer शामिल हैं.

  • Dec 4 2024 08:02 AM IST

    कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार

    मंगलवार अमेरिकी को शेयर बाजारों में की तेजी जारी रही थी. एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए. एसएंडपी 500 0.1 फीसदी ऊपर बंद हुआ, वही नैस्डैक में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2 फीसदी फिसलकर बंद हुआ.

  • Dec 4 2024 07:56 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    कल यानी, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही थी. सेंसेक्स 0.74 फीसदी के उछाल के साथ 80,845.75 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.68 फीसदी के उछाल के साथ निफ्टी 24,442.05 अंक पर बंद हुआ. कंपनी के 50 में से 41 शेयर हरे निशान में बंद होते नजर आए थे. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में कल एफएमसीजी और निफ्टी फार्मा लाल निशान में बंद हुए थे. बाकी सभी इंडक्स हरे निशान में बंद हुए थे. इस दौरान सबसे ज्यादा 2.53 फीसदी का उछाल निफ्टी पीएसयू बैंक में देखा गया था.

  • Dec 4 2024 07:52 AM IST

    एशियन बाजारों का अपडेट

    आज गिफ्टी निफ्टी में हल्की तेजी देखी जा रही है. हालांकि ये शुरुआती रुझान है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 10 अंक बढ़त के साथ 24,544 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
    निक्केई में बड़ी गिरावट तेजी देखी जा रही है. निक्केई 156 में अंकों की कमजोरी दिखा रहा है.
    हैंग सेंग 78 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 89 अंकों की फिलसकर ट्रेड कर रहा है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.44 फीसदी मजबूत होकर कारोबार कर रहा है.
    कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.97 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

भारतीय शेयर बाजार के लिए दिसंबर की शुरुआत राहत के साथ हुई है. दिसंबर में अभी तीन दिन कारोबार हुआ है और तीनों ही दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंकिंग सेक्टर में लगातार उछाल जारी है. लगातार दूसरे दिन निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.