बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 390 अंक वहीं निफ्टी 132 अंक फिसला, मेटल के शेयर चमके

आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद लाल निशान में आ गया. फिलहाल सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 77,204 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 132 अंक फिसलकर 23,435 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट. Image Credit: Getty Images

आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद लाल निशान में आ गया. फिलहाल सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 77,204 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 132 अंक फिसलकर 23,435 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी में वहीं, 21 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान मेटल इंडेक्स तेजी में नजर आ रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
हिन्डाल्को4.17
हीरोमोटोकॉर्प3.59
बीईएल1.53
कोल इंडिया1.38
एनटीपीसी1.51
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक्स का नामगिरावट ( फीसदी में )
डा. रेड्डी लैब1.95
इंफोसिस1.90
ब्रिटानिया1.37
विप्रो1.11
एक्सिस बैंक0.97
सोर्स- NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

इसे भी पढ़ें- Stocks in news: Bank of Baroda, RIL, Hero MotoCorp समेत इन शेयरों में दिखेगा हलचल

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

बीते दिन FIIs-DIIs के आंकड़े?

कैसा रहा था कल का बाजार?

बीते कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को सेंसेक्स 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी की 50 में से 20 कंपनियों के स्टॉक में तेजी रही, जबकि 30 गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर टॉप लूजर स्टॉक रहा. 30 स्टॉक्स में 12 में तेजी रही, जबकि 18 लाल निशान में रहे थे. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स में से सबसे ज्यादा 1.53 फीसदी गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में रही थी. वहीं, सबसे ज्यादा उछाल 2.26 फीसदी का उछाल निफ्टी मीडिया में देखने को मिला था.