हफ्ते के आखिरी दिन जबरदस्त उछाल के साथ बाजार हुआ बंद, मीडिया छोड़ सभी सेक्टर में शानदार तेजी

आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेसेंक्स 1,961.32 अंकों की तेजी के साथ 779,117.11 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 557.35 अंक उछलकर 23,907.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 शेयर में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली. मीडिया के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

Summary

  1. जबरदस्त उछाल के साथ बाजार हुआ बंद, मीडिया के शेयर छोड़कर सभी सेक्टर में शानदार तेजी
  2. TCS के शेयरों ने भरी उड़ान
  3. SBI के शेयरों में शानदार तेजी
  4. निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में
  5. बाजार के उछलते ही PSU बैंकिग के शेयरों ने मचाया तहलका

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Nov 22 2024 03:38 PM IST

    जबरदस्त उछाल के साथ बाजार हुआ बंद, मीडिया के शेयर छोड़कर सभी सेक्टर में शानदार तेजी

    आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेसेंक्स 1,961.32 अंकों की तेजी के साथ 779,117.11 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 557.35 अंक उछलकर 23,907.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 शेयर में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली. मीडिया के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

  • Nov 22 2024 03:23 PM IST

    TCS के शेयरों ने भरी उड़ान

    आज बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इस इंडेक्स में शामिल TCS के शेयरों मेें 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है.

  • Nov 22 2024 03:04 PM IST

    SBI के शेयरों में शानदार तेजी

    आज SBI के शेयरों में 3.90 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाते समय शेयरों का भाव (2 बजकर 05 मिनट पर) 811.60 रुपये था. गुरुवार को इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी, जिसकी वजह अडानी समूह से जुड़ी खबर रही. शेयर ने बीते एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 45 फीसदी और 5 साल में 145 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 555.15 रुपये का लो और 912 रुपये का हाई लगाया था.

  • Nov 22 2024 02:49 PM IST

    निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में

    आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,700 अंक बढ़कर 78,931 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 520 अंक उछलकर 23,870 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरियाली में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो के शेयरों में देखी जा रही है.

  • Nov 22 2024 01:36 PM IST

    बाजार के उछलते ही PSU बैंकिग के शेयरों ने मचाया तहलका

    आज बाजार में तेजी के साथ-साथ PSU बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. आज SBI के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है.

  • Nov 22 2024 01:08 PM IST

    निफ्टी ने भरी उड़ान

    आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,100 अंक बढ़कर 78,261 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 346 अंक उछलकर 23,696 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 22 2024 12:46 PM IST

    हरे निशान में लौटे अडानी ग्रुप के स्टॉक्स

    दोपहर तक अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी ग्रीन एनर्जी और अन्य ग्रुप स्टॉक्स में 3-4 फीसदी तक की तेजी आई. यह बढ़त गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के पिछले दिन के मार्केट कैप में
    2.2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के बाद आई है

  • Nov 22 2024 10:53 AM IST

    रिलायंस के शेयरों में तेजी

    रिलायंस इंडस्ट्री लिमिडेट (RIL) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. RIL के शेयर आज के कारोबार में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 1,233.65 रुपये पर नजर आ रहे थे.

  • Nov 22 2024 10:21 AM IST

    अडानी के शेयरों में दिख रहा दबाव

    शुरुआती कारोबार में अडानी के शेयरों में आज भी गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा की गिरावट अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में देखी जा रही है. आज इसके शेयर 8 फीसदी नीचे 643.43 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बाकी के शेयरों का हाल नीचे देख सकते हैं.
    अडानी एंटरप्राइजेज ( -3 फीसदी ), अडानी विल्मर ( 2.6 फीसदी ), अडानी पावर ( -2.30 फीसदी ) अडानी टोटल गैस ( -1.5 फीसदी ) और अडानी ग्रीन एनर्जी (-6.44 फीसदी ) नीचे कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 22 2024 09:40 AM IST

    बाजार में लौटी खरीदारी

    बाजार में खरीदारी लौैटती हुई दिख रही है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के बाद और भी मजबूत होता दिख रहा है.सेंसेक्स फिलहाल 537 अंक बढ़कर 77,674 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 157 अंक उछलकर 23,507 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 22 2024 09:25 AM IST

    हरे निशान में खुला बाजार

    आज भारतीय शेयर बढ़त में नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 77,380 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 71 अंक उछलकर 23,425 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी में वहीं, 17 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 22 2024 09:07 AM IST

    इन शेयरों पर रखें नजर

    SJVN, Telecom companies, Hyundai Motor India, Ashok Leyland, Ola Electric, NTPC, Infosys और Adani Group stocks इन शेयरों में दिख सकता एक्शन.

  • Nov 22 2024 09:04 AM IST

    प्री ओपेनिंग में बाजार गिरावट के साथ खुला

    प्री ओपेनिंग में आज बाजार की शुरुआत कमजोरी में होती दिख रही है. सेंसेक्स 134 अंक गिरावट के साथ 77,036 वही निफ्टी 90 अंक नीचे नजर आ रहा है.

आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेसेंक्स 1,961.32 अंकों की तेजी के साथ 779,117.11 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 557.35 अंक उछलकर 23,907.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 शेयर में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली. मीडिया के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.