हफ्ते के आखिरी दिन जबरदस्त उछाल के साथ बाजार हुआ बंद, मीडिया छोड़ सभी सेक्टर में शानदार तेजी
आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेसेंक्स 1,961.32 अंकों की तेजी के साथ 779,117.11 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 557.35 अंक उछलकर 23,907.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 शेयर में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली. मीडिया के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
Summary
- जबरदस्त उछाल के साथ बाजार हुआ बंद, मीडिया के शेयर छोड़कर सभी सेक्टर में शानदार तेजी
- TCS के शेयरों ने भरी उड़ान
- SBI के शेयरों में शानदार तेजी
- निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में
- बाजार के उछलते ही PSU बैंकिग के शेयरों ने मचाया तहलका
Live Coverage
-
जबरदस्त उछाल के साथ बाजार हुआ बंद, मीडिया के शेयर छोड़कर सभी सेक्टर में शानदार तेजी
आज बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. सेसेंक्स 1,961.32 अंकों की तेजी के साथ 779,117.11 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 557.35 अंक उछलकर 23,907.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 शेयर में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली. मीडिया के शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
-
TCS के शेयरों ने भरी उड़ान
आज बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इस इंडेक्स में शामिल TCS के शेयरों मेें 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है.
-
SBI के शेयरों में शानदार तेजी
आज SBI के शेयरों में 3.90 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाते समय शेयरों का भाव (2 बजकर 05 मिनट पर) 811.60 रुपये था. गुरुवार को इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी, जिसकी वजह अडानी समूह से जुड़ी खबर रही. शेयर ने बीते एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 45 फीसदी और 5 साल में 145 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 555.15 रुपये का लो और 912 रुपये का हाई लगाया था.
-
निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,700 अंक बढ़कर 78,931 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 520 अंक उछलकर 23,870 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरियाली में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो के शेयरों में देखी जा रही है.
-
बाजार के उछलते ही PSU बैंकिग के शेयरों ने मचाया तहलका
आज बाजार में तेजी के साथ-साथ PSU बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. आज SBI के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है.
-
निफ्टी ने भरी उड़ान
आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,100 अंक बढ़कर 78,261 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 346 अंक उछलकर 23,696 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
-
हरे निशान में लौटे अडानी ग्रुप के स्टॉक्स
दोपहर तक अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी ग्रीन एनर्जी और अन्य ग्रुप स्टॉक्स में 3-4 फीसदी तक की तेजी आई. यह बढ़त गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के पिछले दिन के मार्केट कैप में
2.2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के बाद आई है -
रिलायंस के शेयरों में तेजी
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिडेट (RIL) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. RIL के शेयर आज के कारोबार में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 1,233.65 रुपये पर नजर आ रहे थे.
-
अडानी के शेयरों में दिख रहा दबाव
शुरुआती कारोबार में अडानी के शेयरों में आज भी गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा की गिरावट अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में देखी जा रही है. आज इसके शेयर 8 फीसदी नीचे 643.43 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बाकी के शेयरों का हाल नीचे देख सकते हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज ( -3 फीसदी ), अडानी विल्मर ( 2.6 फीसदी ), अडानी पावर ( -2.30 फीसदी ) अडानी टोटल गैस ( -1.5 फीसदी ) और अडानी ग्रीन एनर्जी (-6.44 फीसदी ) नीचे कारोबार कर रहे हैं. -
बाजार में लौटी खरीदारी
बाजार में खरीदारी लौैटती हुई दिख रही है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के बाद और भी मजबूत होता दिख रहा है.सेंसेक्स फिलहाल 537 अंक बढ़कर 77,674 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 157 अंक उछलकर 23,507 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
-
हरे निशान में खुला बाजार
आज भारतीय शेयर बढ़त में नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 77,380 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 71 अंक उछलकर 23,425 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी में वहीं, 17 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
-
इन शेयरों पर रखें नजर
SJVN, Telecom companies, Hyundai Motor India, Ashok Leyland, Ola Electric, NTPC, Infosys और Adani Group stocks इन शेयरों में दिख सकता एक्शन.
-
प्री ओपेनिंग में बाजार गिरावट के साथ खुला
प्री ओपेनिंग में आज बाजार की शुरुआत कमजोरी में होती दिख रही है. सेंसेक्स 134 अंक गिरावट के साथ 77,036 वही निफ्टी 90 अंक नीचे नजर आ रहा है.