Bulls-Bears की दिनभर चली खींचतान के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार, ओला में लगा अपर सर्किट
शेयर बाजार में जारी लगातार गिरावट का दौर अब खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं. सोमवार को आए जोरदार उछाल के बाद बुधवार को भी बाजार हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा बीते दो दिन से विदेशी निवेशक नेट बायर बने हुए हैं. 38 कारोबारी सत्र के बाद 25 नवंबर को पहली बार FII नेट बायर बने हैं. वहीं भारतीय बाजार में सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हुआ. इसके अलावा ट्रेंडिंग स्टॉक्स में ओला इलेक्ट्रिक में 20% का जबरदस्त उछाल आया और कारोबार खत्म होने पर यह अपर सर्किट में बंद हुआ.
Summary
- ओला इलेक्ट्रिक की शेयर प्राइस में झन्नाटेदार तेजी
- बीएसई में 213 और एनएसई में 38 स्टॉक लोअर सर्किट में बंद
- 6 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ अडानी पोर्ट का टॉप गेनर
- सेंसेक्स 230 और निफ्टी 85 अंक की तेजी के साथ बंद
- अडानी के इस शेयर में आई शानदार उछाल
Live Coverage
-
ओला इलेक्ट्रिक की शेयर प्राइस में झन्नाटेदार तेजी
बुधवार को ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्राइस में झन्नाटेदार तेजी रही. कारोबार खत्म होते समय यह स्टॉक 20 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट में बंद हुआ. इसी साल 9 अगस्त को लिस्ट हुए ओला के शेयर फिलहाल 91 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 3.10 फीसदी नीचे हैं. हालांकि, इस दौरान इसका ऑल टाइम हाई 157.40 रुपये और ऑल टाइम लो 66.66 रुपये रहा है.
-
बीएसई में 213 और एनएसई में 38 स्टॉक लोअर सर्किट में बंद
बीएसई में बुधवार को 4,040 स्टॉक्स में कारोबार हुआ. इनमें से 2,593 में तेजी रही और 1,337 में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान 216 स्टॉक एक साल के हाई पर पहुंचे, जबकि 37 एक साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए. इसके अलावा इस दौरान 385 स्टॉक में अपर सर्किट लगा, जबकि 213 लोअर सर्किट में बंद हुए. बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,44,55,914.14 करोड़ रुपये यानी 5.26 लाख करोड़ डॉलर रहा.
-
6 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ अडानी पोर्ट का टॉप गेनर
बुधवार को सेंसेक्स 80,511.15 के हाई से 281 अंक फिसलकर 80,234.08 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 18 स्टॉक हरे निशान में बंद हुआ, जबकि 12 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में आज अडानी पोर्ट 6.29 फीसदी के उछाल के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, टाइटन 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. इसी तरह निफ्टी में 12 फीसदी के उछाल के साथ अडानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर स्टॉक रहा, जबकि हिंडाल्को 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.
-
सेंसेक्स 230 और निफ्टी 85 अंक की तेजी के साथ बंद
बुधवार को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 0.29% के उछाल के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी में 0.35% का उछाल आया और यह 24,279.60 अंक पर बंद हुआ.
-
अडानी के इस शेयर में आई शानदार उछाल
आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इन तेजी के बीच अडानी एंटरप्राइजेज 11 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल इसके शेयरों का भाव 2,396 रुपया है.
-
OLA Electric पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट
सिटी ने OLA Electric पर BUY रेटिंग दी है. इसके शेयरों के लिए Citi ने 90 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी को प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है. सिटी को OLA Electric बजाज ऑटो और TVS मोटर्स के मुकाबले पसंद है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही EV मोटरसाइकिल और 3 व्हीलर EV लांच करेगी. जिससे क्षमता बढ़ने से प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हो सकती है.
-
OLA electric ने पकड़ी रफ्तार
आज ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल 18 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
-
गोदरेज प्रॉपर्टीज में आई गिरावट
आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इससे इतर रियस एस्टेट सेक्टर की दिग्गज शेयर गोदरेज प्रॉपर्टीज में आज गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ2,819 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है.
-
अडानी ग्रीन एनर्जी में लगा 10 फीसदी का अपर सर्किट
बाजार में फिर से तेजी लौट आई है. आज के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अडानी एनर्जी के शेयर आज 10 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल इसके शेयरों का भाव 988.40 रुपये है.
-
बाजार में लौटी खरीदारी
शुरुआती कारोबार के बाद बाजार लाल निशान से हरे निशान में लौट चुका है. सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 80,128 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 62 अंकों की तेजी के साथ 24,256 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 23 शेयर तेजी में वहीं, 27 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. लिस्टिंग के बाद NTPC Green Energy के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
स्विगी के शेयरोें में आया तूफान
आज बाजार में बिकवाली देखी जा रही है लेकिन इससे इतर Swiggy के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. आज इसके शेयर 6 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयरों का भाव फिलहाल 491 रुपये है.
-
Ola Electric में जबरदस्त तेजी
Ola Electric के शेयरों में आज के शुरुआती कामकाज के दौरान 8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही. दरअसल, हाल ही में लिस्ट हुई इस इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने कमर्शियल सेगमेंट में स्कूटर्स लॉन्च किया है.
-
लिस्ट होते ही NTPC Green Energy खरीदने की लगी होड़
NTPC Green Energy के शेयर BSE पर 111.60 रुपये और NSE पर 111.50 के भाव पर लिस्ट हुए. जिससे निवेशकों को कोई खासा लाभ होता नहीं दिख रहा है. ग्रे मार्केट के रुझानों और विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक इसकी लिस्टिंग होती दिखी है. लिस्टिंग बाद इसके शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
NTPC Green Energy IPO: 3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर
NTPC Green Energy के शेयर BSE पर 111.60 रुपये और NSE पर 111.50 के भाव पर लिस्ट हुए. जिससे निवेशकों को कोई खासा लाभ होता नहीं दिख रहा है. ग्रे मार्केट के रुझानों और विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक इसकी लिस्टिंग होती दिखी है.
-
ब्रोकरेज हाउस की Siemens पर आई राय
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Siemens पर अपनी राय दी है. नुवामा ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 8,8865 रुपये प्रति शेयर बताया है.
-
अडाना पॉवर में तेजी
आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. आज के कारोबार में अडानी पॉवर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. अभी अडानी पावर के शेयर 3 फीसदी तेजी के साथ 451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
लाल निशान में खुला बाजार
आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट में खुलता नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 79,993 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 12 अंक लुढ़क कर 24,189 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 18 शेयर तेजी में वहीं, 32 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान IT के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
-
रिलायंस पावर को मिला राहत
रिलायंस पावर (RPower) को दिल्ली हाईकोर्ट से एक महत्वपूर्ण स्टे ऑर्डर मिला है. यह आदेश सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध नोटिस के खिलाफ है. इस नोटिस में कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को तीन साल तक SECI की निविदाओं में भाग लेने से रोका गया था.
-
इन शेयरों में दिखेगा एक्शन
आज के कारोबार में Adani Group stocks, Siemens, UltraTech Cement, NTPC Green, Angel One, Vedanta, TCS, Wipro, Reliance Power और Hyundai Motor India इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकता है.
-
कैसा रहा था अमेरिकी बाजारों का कारोबार?
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. जिससे प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, जबकि एसएंडपी 500 में लगातार सातवें सत्र में बढ़त दर्ज की गई. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 में क्रमशः 0.3 फीसदी और 0.6 फीसदी की वृद्धि रही. जबकि नैस्डैक कंपोजिट में भी 0.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली.
-
एशियाई बाजारों का हाल
आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 40 चढ़कर 24,259 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
निक्केई में 276 अंकों की कमजोरी देखी जा रही है.
हैंग सेंग 19 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 56 अंकों की गिरावट में ट्रेड कर रहा है.
सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.35 फीसदी लुढ़कर कारोबार कर रहा है.
कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.16 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.