बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 759, निफ्टी 216 अंक उछाल के साथ बंद, अडानी ग्रीन एनर्जी 21 फीसदी चढ़ा

आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 793 अंक चढ़कर 79,829 के लेवल पर वहीं निफ्टी भी 234 अंकों की तेजी के साथ 24,146 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

Summary

  1. सरकारी बैंक और रियल्टी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद
  2. बीएसई में 377 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
  3. मार्केट कैप में 2.98 लाख करोड़ का इजाफा
  4. Bharti Airtel में शानदार तेजी
  5. निफ्टी 24 हजार पार

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Nov 29 2024 04:02 PM IST

    सरकारी बैंक और रियल्टी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद

    सेक्टोरल इंडेक्स के लिहाज से देखें, तो शुक्रवार को सबसे ज्यादा तेजी फार्मा और हेल्थकेयर में रही.निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.35 फीसदी का उछाल आया. इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 2.04 फीसदी का उछाल आया. आज सिर्फ निफ्टी पीएसयू बैंक 0.48 फीसदी और निफ्टी रियल्टी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.

  • Nov 29 2024 03:51 PM IST

    बीएसई में 377 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट

    नवंबर के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई में लिस्टेड 4,050 कंपनियों में कारोबार हुआ.इनमें से 2,337 कंपनियों के स्टॉक तेजी में बंद हुए. 1,618 लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान 190 कंपनियों के शेयर की प्राइस एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. जबकि, 24 स्टॉक सालभर के निचले स्तर पर आ गए. कारोबार के दौरान 377 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा और 209 स्टॉक लोअर सर्किट में बंद हुए.

  • Nov 29 2024 03:47 PM IST

    मार्केट कैप में 2.98 लाख करोड़ का इजाफा

    शुक्रवार 29 नवंबर को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,46,54,509.43 करोड़ रुपये यानी 5.28 लाख करोड़ डॉलर रहा. इससे पहले गुरुवार को कुल मार्केट कैप 4,43,55,547.23 करोड़ रुपये रहा. इस तरह आज बीएसई की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2,98,962.2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

  • Nov 29 2024 03:00 PM IST

    Bharti Airtel में शानदार तेजी

    आज बाजार में मजबूती देखी जा रही है. इस मजबूती में Bharti Airtel के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही थी. शेयर फिलहाल 4.59 फीसदी तेजी के साथ 1,631 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. आज इसके शेयरों में जबरदस्त वॉल्यूम देखी जा रही है.

  • Nov 29 2024 02:02 PM IST

    निफ्टी 24 हजार पार

    आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 793 अंक चढ़कर 79,829 के लेवल पर वहीं निफ्टी भी 234 अंकों की तेजी के साथ 24,146 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

  • Nov 29 2024 01:01 PM IST

    अडानी समूह के इस शेयर ने आई तूफानी तेजी

    सेंसेक्स-निफ्टी के शानदार तेजी में आज अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में शानदार तेजी देखी जा रही है.शेयर फिलहाल 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 825.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 29 2024 12:04 PM IST

    फार्मा के शेयरों में आई शानदार तेजी

    आज बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में फार्मा इंडेक्स के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी फार्मा आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. इस इंडेक्स में शामिल 20 शेयरों में 17 शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, वहीं 3 शेयर हल्की गिरावट देखी जा रही है. आज के कारोबार में दिग्गज शेयर CIPLA के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1,546 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 29 2024 11:47 AM IST

    Yes Bank को लेकर आई बड़ी अपडेट

    Yes Bank के शेयरों ने बीते एक हफ्ते में लगभग 5 फीसदी की तेजी देखी गई है. अब इस शेयर को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. दरअसल, शेयर चार साल बाद F&O सेगमेंट में लौटा है. यस बैंक उन 45 शेयरों में से एक है जो F&O सेगमेंट में नए एंट्री के तौर पर जुड़ा है. इससे पहले यस बैंक को मई 2020 में फ्यूचर्स और ऑप्शन सेगमेंट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि आज इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

  • Nov 29 2024 11:10 AM IST

    Adani Group के शेयरों में लगातार तेजी

    अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनियों के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी नजर आ रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 14.64 फीसदी बढ़कर 1,247.55 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.81 फीसदी बढ़कर 806 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी टोटल गैस 4.74 फीसदी चढ़कर 841.30 रुपये पर पहुंच गया वहीं, अडानी पावर 2.53 फीसदी बढ़कर 574.40 रुपये पर पहुंच गया.

  • Nov 29 2024 10:40 AM IST

    बाजार में जबरदस्त तेजी

    आज बाजार की शुरुआत तेजी में होती दिखी. जिसके बाद बाजार और भी मजबूत होता दिख रहा है.सेंसेक्स फिलहाल 699 अंक तेजी के साथ 79,736 के लेवल वहीं निफ्टी 196 अंक ऊपर 24,113 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयरों में 43 शेयर हरे निशान में वहीं 7 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. Enviro Infra Engineers के शेयरों की लिस्टिंग दमदार रही. कंंपनी के शेयर NSE पर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुए.

  • Nov 29 2024 10:25 AM IST

    Enviro Infra Engineers : 48 फीसदी पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

    Enviro Infra Engineers के शेयरों की लिस्टिंग आज दमदार रही. कंंपनी के शेयर NSE पर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका आईपीओ 22 नवंबर को ओपेन हुआ और 26 नवंबर को बंद हुआ था. इसे निवेशकों से दमदार रिस्पांस मिला था.

  • Nov 29 2024 10:01 AM IST

    Adani Total Gas के शेयरों में दमदार तेजी

    आज बाजार की शुरुआत शानदार होती दिख रही है साथ ही अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज Adani Total Gas के शेयरोंं में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. फिलहाल शेयर 853 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Nov 29 2024 09:23 AM IST

    हरे निशान में खुला बाजार

    आज बाजार की शुरुआत तेजी में होती दिख रही है. सेंसेक्स फिलहाल 187 अंक तेजी के साथ79,228 के लेवल वहीं निफ्टी 68 अंक ऊपर 23,973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में शामिल 50 शेयरों में 42 शेयर हरे निशान में वहीं 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

  • Nov 29 2024 08:57 AM IST

    आज इन शेयरों पर रखें निगाह

    आज नवंबर सीरीज का अंतिम कारोबारी दिन है. आज बाजार के साथ-साथ कुछ चुनिंदा शेयरों पर सबकी निगाह रहने वाली है. इन चुनिंदा शेयरों में SBI, PC Jeweller, Adani Group stocks, RIL, ONGC, Sugar stocks, KEI Industries, Hinduja Global Solutions, Sun Pharmaceuticals, Dr Reddy’s Laboratories, Max Financial Services और PCBL शामिल हैं.

  • Nov 29 2024 08:27 AM IST

    कैसा रहा था कल का भारतीय बाजार

    सेंसेक्स कल यानी बुधवार को 80,234.08 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार वहींं निफ्टी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.15 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में 29 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में सिर्फ SBI का शेयर हरे निशान में बंद हुआ. 3.36 फीसदी की गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर रहा. इसके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल भी टॉप लूजर स्टॉक रहे. वहीं निफ्टी के भी 50 शेयरों में शामिल 46 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. इनमें 5.41 फीसदी के साथ एसबीआई लाइफ टॉप लूजर स्टॉक रहा. इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा और इन्फोसिस निफ्टी में भी टॉप लूजर्स में शामिल रहे थे.

  • Nov 29 2024 08:24 AM IST

    कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का कारोबार

    बुधवार को अमेरिकी बाजार में थैंक्सगिविंग अवकाश से पहले गिरावट देखी गई, जिसका प्रमुख कारण IT कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में क्रमशः 0.4 फीसदी और 0.6 फीसदी की गिरावट आई वहीं जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुरुआती कारोबार में पहली बार 45,000 अंक को पार करने के बाद 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

  • Nov 29 2024 08:20 AM IST

    एशियन बाजारों का हाल

    आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 36 चढ़कर 24,148 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
    निक्केई में 157 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
    हैंग सेंग 29 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 18 अंकों की मजबूती में ट्रेड कर रहा है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.56 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
    कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.85 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

नवंबर के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अच्छे उछाल के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.96% के उछाल के साथ 79,802.79 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.91% उछाल के साथ 24,131.10 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी अमेरिका में लगे आरोपों के बाद आई गिरावट से उबर चुका है. शुक्रवार को इसमें 20.96 फीसदी का उछाल आया.