सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 23 अंकों की गिरावट, मेटल, मीडिया और रियल्टी में तेजी
आज सेंसेक्स 150 अकं की गिरावट के साथ 82,814 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 23 अंक फिसलकर 25,363 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. मेटल, मीडिया और रियल्टी में तेजी देखी जा रही है.
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, सेंसेक्स 150 अकं की गिरावट के साथ 82,814 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 23 अंक फिसलकर 25,363 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट है. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 हरे निशान में और 33 लाल निशान में कारोबार कर रहें हैं.
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
आज शुरुआती कारोबार को दौरान, निफ्टी के टॉप गेनरों में, हिन्डाल्को (1.28 फीसदी), बजाज ऑटो (1.13 फीसदी), टाटा स्टील (1.03 फीसीद), जेएसडब्लू स्टील (0.94 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.85 फीसदी) शामिल हैं.
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
आज अडानी इंटरप्राइजेज (-1.17 फीसदी), एसियन पेंट (-1.13 फीसदी), भारती एयरटेल (-0.74 फीसदी) और अदानी पोर्ट्स (-0.73 फीसदी) निफ्टी के टॉप-5 लूजरों में शामिल हैं. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं.
क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?
आज निफ्टी के सेक्टर, मेटल (0.89 फीसदी), मीडिया (1.02 फीसदी), रियल्टी (1.13 फीसदी), बैंक ( 0.02 फीसदी) में तेजी वहीं निफ्टी एफएमसीजी (-0.04 फीसदी), हेल्थकेयर (-0.12 फीसदी) और ऑयल एंड गैस (-0.18 फीसदी) दबाव के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
क्या है FIIs और DIIs के आंकड़े?
NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 10 सितंबर को 23,301.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसी के साथ घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 13,690.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कैसा था कल का बाजार?
अमेरिका के लेबर ब्यूरो ने बुधवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़े जारी किए. आंकड़े बाजार और निवेशकों के मनमुताबिक आए. जिसके बाद अमेरिका, यूरोप के साथ एशियाई बाजार भी झूमते नजर आए. कल के कारोबार में सेंसेक्स 83,116 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 25,433 का हाई बनाया. लेकिन बाद में कुछ गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 1,439 अंक चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 अंकों की तेजी के साथ 25,388 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार के दौरान के मेटल, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.91 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए.