बिकवाली ऐसी कि कांप उठा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़के, IT के शेयर भारी दबाव में

शुरुआती कारोबार में बाजार की शुरुआत कमजोर रही लेकिन कुछ ही मिनट में बाजार में बेयर्स हावी हो गए. सेंसेक्स फिलहाल 926 अकों की गिरकर 79,464 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 289 अंक गिरावट के साथ 24,190 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आईटी के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुरुआती कारोबार में बाजार की शुरुआत कमजोर रही लेकिन कुछ ही मिनट में बाजार में बेयर्स हावी हो गए. सेंसेक्स फिलहाल 926 अकों की गिरकर 79,464 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 289 अंक गिरावट के साथ 24,190 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आईटी के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.

शुरुआती रुझान ये रहे थे-

कल बाजार में शानदार उछाल के बाद आज भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुलता दिख रहा था. सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 118 अंक फिसलकर 80,312 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 40 अंक गिरकर के साथ 24,435 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 34 शेयरों कमजोरी में वहीं 16 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नाम बढ़त ( फीसदी में )
अपोलो हॉस्पिटल5.51
टीसीएस1.41
टाटा स्टील1.38
एचसीएल टेक1.20
विप्रो0.93
सोर्स- NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
हिन्डाल्को5.39
अडानी इंटरप्राइजेज1.67
ट्रेंट1.42
बीपीसीएल1.31
बीईएल0.89
सोर्स- NSE

सेंसेक्स के शेयरों का परफॉर्मेंस कुछ ऐसा है

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, बैंक ( -0.54 फीसदी ), ऑटो ( -0.56 फीसदी), फाइनेशियल सर्विस ( -0.73 फीसदी ), मेटल ( -1.57 फीसदी ) और एफएमसीजी ( -0.34 फीसदी ) में गिरावट तो वहीं आईटी ( 0.17 फीसदी ), मीडिया ( 0.10 फीसदी ) और रियल्टी ( 0.12 फीसदी ) तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 6 नवंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 16,061.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,172.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 11,911.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 16,357.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे थे.

कैसा रहा था कल का बाजार?

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में नजीतों के आने से अमेरिका सहित दुनिया के ज्यादातर बाजारों की तरह कल भारतीय बाजार में भी जबरदस्त उत्साह दिखा था. सेंसेक्स 1.13 फीसदी के उछाल के साथ 80,378.13 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 271 अंक उछलकर 24,484.05 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में 4 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ निफ्टी आईटी ने लीड किया. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंंडेक्स ग्रीन मार्क में बंद हुए. निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी रियल्टी में भी 2 फीसदी से ऊपर का उछाल आता दिखा था.