बाजार में त्राहिमाम, सेंसेक्स 1,043 अंक तो निफ्टी 337 लुढ़का, सभी सेक्टर हुए लाल!

आज शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में खुला था. लेकिन सेकंड हाफ में बिकवाली रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 1,043 अंक गिरकर 77,651 के स्तर पर वहीं निफ्टी 334 अंक लुढ़कर 23,544 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में खुला था. लेकिन सेकंड हाफ में बिकवाली रफ्तार पकड़ती हुई नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 1,043 अंक गिरकर 77,651 के स्तर पर वहीं निफ्टी 334 अंक लुढ़कर 23,544 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

ये रहे थे शुरुआती रुझान-

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज भारतीय बाजार गिरावट में खुलता दिख रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक लुढ़कर 78,569 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 61 अंक गिरकर 23,822.45 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी में वहीं, 41 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. ऑटो इंडेक्स दबाव में नजर आ रहे थे.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
एनटीपीसी1.71
भारती एयरटेल0.85
एचडीएफसीलाइफ0.55
टाटा मोटर्स0.51
पावरग्रिड0.29
सोर्स-NSE

निफ्टी पर दबाव बनाने वाले शेयर

स्टॉक्स का नाम गिरावट ( फीसदी में )
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा3.06
मारुति1.94
बीपीसीएल1.42
नेस्ले1.11
अपोलो हॉस्पिटल1.06
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

  • आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, ऑटो ( -115 फीसदी ), एफएमसीजी ( -0.34 फीसदी ), मेटल ( -0.54 फीसदी ), फार्मा ( -0.48 फीसदी ) और रियल्टी में गिरावट देखी जा रही थी.
  • वहीं बैंक ( 0.01 फीसदी ) और फाइनेशियल ( 0.03 फीसदी ) तेजी में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन FIIs-DIIs के आंकड़े?

  • NSE के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 10,330.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,475.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे.
  • विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 10.542.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 15,567.04 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
  • विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू निगेटिव रही थी. जिसकी प्रतिक्रिया बाजार पर देखने को मिली थी.

कैसा रहा था कल का बाजार?

भारतीय शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोरी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,675.18 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,883.50 पर बंद हुआ था. कल के कारोबार में कुल 1,155 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 2,641 शेयरों में गिरावट रही और 93 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए थे.