बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 901 अंक उछला, निफ्टी में 173 अंकों की तेजी, मीडिया और ऑटो शेयरों में खरीदारी

शरुआती कारोबार के बाद बाजार और भी मजबूत होता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 901 अंक बढ़कर 78,239 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 274 अंक उछलकर 23,730 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

शरुआती कारोबार के बाद बाजार और भी मजबूत होता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 901 अंक बढ़कर 78,239 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 274 अंक उछलकर 23,730 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है.

ये रहे थे शुरुआती रुझान-

कल के गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलता दिख रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 77,787 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 147 अंक उछलकर 23,601 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 37 शेयर तेजी में वहीं, 13 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार के दौरान मीडिया इंडेक्स तेजी में नजर आ रही थी.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नाम बढ़त ( फीसदी में )
ओनजीसी3.74
एनटीपीसी2.63
ट्रेंट2.48
बीपीसीएल1.92
टाटा मोटर्स1.86
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक्स का नाम गिरावट ( फीसदी में )
एसबीआई लाइफ0.92
श्रीराम फाइनेंस0.79
सनफार्मा0.68
सिप्ला0.44
डा. रेड्डी लैब0.41
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

यह भी पढ़ें- Stocks in focus : Bajaj Finance, Reliance Power, Bharti Airtel, Airline stocks समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

इंडेक्सकरेंट लेवलबदलाव ( फीसदी में )ओपेनहाईलो
NIFTY BANK50,484.000.2450,580.5550,616.1550,449.45
NIFTY AUTO23,136.300.423,052.5523,151.4523,051.60
NIFTY FINANCIAL SERVICES23,309.000.2223,361.6023,374.7523,289.85
NIFTY FINANCIAL SERVICES 25/5025,206.000.2825,252.2525,268.3525,180.65
NIFTY FMCG56,575.000.4656,554.7556,592.2056,469.45
NIFTY IT41,637.750.5641,534.6041,637.7541,534.60
NIFTY MEDIA1,920.551.141,909.051,924.951,908.30
NIFTY METAL9,027.700.359,017.359,044.009,010.85
NIFTY PHARMA21,530.75-0.0621,526.4521,563.2521,505.20
NIFTY PSU BANK6,560.500.396,564.856,567.356,548.65
NIFTY PRIVATE BANK24,695.250.2124,744.0524,766.2524,676.25
NIFTY REALTY955.350.33953.4958.45953.4
NIFTY HEALTHCARE13,715.10-0.0213,706.7013,740.8013,704.70
सोर्स– NSE

FIIs-DIIs ने कितना खरीदा कितना बेचा?

  • NSE के मुताबिक, बीते कारोबारी यानी 19 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 11,521.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,190.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे.
  • विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 14,256.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 15,659.69 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
  • पिछले 4 कारोबारी सत्र से विदेशी निवेशकों की बिकवाली घट रही है.

कैसा रहा था कल का बाजार?

सोमवार को सेंसेक्स में 0.31 फीसदी की गिरावट आई थी. यह 241.30 अंक टूटकर 77,339.01 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 0.34 फीसदी की गिरावट आई. यह 78.90 अंक टूट 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ था. 16 सेक्टोरल इंडेक्स में से सोमवार को 6 सेक्टर में गिरावट आई थी. सबसे ज्यादा 2.32 फीसदी गिरावट आईटी इंडेक्स में रही थी. सेंसेक्स के 30 में 16 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं, 14 स्टॉक हरे निशान में रहे. 2.39 फीसदी के उछाल के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर स्टॉक रहा था.