भारी उतार चढ़ाव के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 178 अंक वहीं निफ्टी 50 अंक उछला, बैंकिंग के शेयरों में खरीदारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 77,380 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 71 अंक उछलकर 23,425 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

आज भारतीय शेयर बढ़त में नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 178 अंक बढ़कर 77,380 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 71 अंक उछलकर 23,425 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 33 शेयर तेजी में वहीं, 17 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान बैंकिंग के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
अडानी एंटरप्राइजेज1.30
अडानी पोर्ट्स0.92
एक्सिस बैंक0.41
ब्रिटानिया0.04
ट्रेंट0.01
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक्स का नामगिरावट (फीसदी में )
जेएसडब्लू स्टील
नेस्ले
टाटा स्टील
एक्सिस बैंक
ब्रिटानिया

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

FIIs-DIIs के आंकड़े

कैसा रहा था कल का बाजार?

कल बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. सबसे ज्यादा बिकवाली अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिला था. जिसका असर बाजार पर देखा गया था. सेसेंक्स 422.59 अंकों की गिरावट के साथ 77,155 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 168 अंक फिसलकर 23,349 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 में तेजी और 37 में गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान मेटल, मीडिया और PSU बैंक में जमकर बिकवाली देखने को मिली थी.