हरियाणा के रुझानों ने बदली बाजार की चाल, सेंसेक्स- निफ्टी लगभग 1 फीसदी ऊपर चढ़े, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में अपर सर्किट

आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में आज, सेंसेक्स 87 अंक की तेजी के साथ 81,176 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 14 अंक बढ़त के साथ 25,813 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. आज अडानी के शेयर फिसलते नजर आ रहे हैं.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुरुआती कारोबार में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई थी. उस वक्त रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी. लेकिन जैसे ही हरियाणा में बीजेपी का आंकड़ा बढ़ता नजर आया वैसै ही बाजार ने अपनी चाल बदल ली. फिलहाल सेंसेक्स- निफ्टी लगभग 1 फीसदी ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है. सेंसेक्स अभी 81,741 के स्तर और निफ्टी 25,002 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

ये शुरुआती कारोबार के रुझान रहे

ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट ने पहले ही बाजार का मूड खराब कर रखा है. इसी बीच आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा था. इसका असर अडानी के शेयरों में देखने के मिल रहा था. शुरुआती कारोबार में आज, सेंसेक्स 87 अंक की तेजी के साथ 81,176 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 14 अंक बढ़त के साथ 25,813 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया था . निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में वहीं 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे. आज के शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप-गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
ट्रेंट1.86
एम एंड एम1.48
भारती एयरटेल1.32
आईटीसी1.28
बजाज फाइनेंस0.67

निफ्टी के टॉप-लूजर

शेयर का नामगिरावट
अडानी पोर्ट्स4.29
बीईएल3.54
अडानी एंटरप्राइजेज3.20
कोल इंडिया3.18
एनटीपीसी3.10

क्या है सेंसेक्स के शेयरों का हाल?

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज निफ्टी आईटी ( -0.50 फीसदी ), रियल्टी ( -0.21 फीसदी ), ऑयल एंड गैस ( -0.44 फीसदी), मीडिया ( 0.92 फीसदी ), मेटल ( -2.03 फीसदी ) और ऑटो ( -0.40 फीसदी) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के सेक्टर मीडिया ( 0.56 फीसदी) और एफएमसीजी ( 0.37 फीसदी ) तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैंं.

FIIs और DIIs के आंकड़े

NSE के डेटा के मुताबिक, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4 अक्टूबर को 23,924.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10,678.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 14,057.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 23,350.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs बिकवाली करते नजर आए.

कल दिखा था भारतीय बाजार में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार के लिए अक्टूबर की शुरुआत लाल रंग में हुई. 1 से 7 अक्टूबर के बीच चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 3161 अंक टूट चुका है. सोमवार को सेंसेक्स 638 अंकों की गिरावट के साथ 81,137.60 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी में भी 0.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 243.25 अंक की गिरावट के साथ 24,771.35 के स्तर पर बंद हुआ था. HDFC बैंक, रिलायंस, SBI और एक्सिस बैंक ने बाजार को सबसे ज्यादा नीचे गिराया. वहीं, ITC, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार को ऊपर खींचने की कोशिश की.