बढ़त के साथ बाजार खुला, सेंसेक्स 152 अंक और निफ्टी भी 45 अंक चढ़ा, FMCG और मेटल छोड़ सभी सेक्टरों में तेजी

आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स फिलहाल 152 अंक की तेजी के साथ 81,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 45 अंक बढ़कर 25,051 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. आज के शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी और मेटल सेक्टर छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी नजर आ रही है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 152 अंक की तेजी के साथ 81,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 45 अंक बढ़कर 25,051 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में वहीं 12 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. आज निफ्टी के एफएमसीजी और मेटल छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी नजर आ रही है.

निफ्टी के टॉप- गेनर

स्टॉक का नामबढ़त ( फीसदी में )
ट्रेंट7.95
बीईएल5.29
अडानी एंटरप्राइजेज4.94
अडानी पोर्ट्स4.86
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा3.36

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक का नामगिरावट ( फीसदी में )
एसबीआई लाइफ3.24
टाटा स्टील2.72
टाइटन2.35
बजाज फाइनेंस2.30
जेएसडब्लू स्टील1.66

सेंसेक्स के शेयरों का हाल?

आज सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में बस 2 शेयरों में गिरावट और 28 शेयरों में तेजी नजर आ रही है. बाकि के शेयरों का हाल आप देख सकते हैं.

FIIs और DIIs की खरीदारी और बिक्री का आंकड़ा

NSE के डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4 अक्टूबर को 14,774.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 20,503.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 19,494.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 12,494.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs ने जितने शेयर खरीदे उससे कहीं ज्यादा शेयरों को बेचते दिखे.

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज निफ्टी मेटल (-0.41 फीसदी ), एफएमसीजी ( -0.24 फीसदी ) को छोड़कर सभी सेक्टरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. बाकि के सेक्टर, रियल्टी ( 0.59 फीसदी ), मीडिया ( 0.83 फीसदी ), आईटी ( 0.70 फीसदी ) और फार्मा ( 0.89 फीसदी ) की तेजी नजर आ रही है. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं.

कैसा था कल का भारतीय शेयर बाजार?

मंगलवार को सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 81,634.81 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ. कुल मिलाकर, 2,884 शेयरों में तेजी रही, 895 शेयरों में गिरावट और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, केवल मेटल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई. ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.