लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 160 अंक वहीं निफ्टी 71 अंक नीचे लुढ़का, ऑटो के शेयर फिसले

आज सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुलते दिख रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक फिसलकर 79,332 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 71 अंक गिरकर के साथ 24,125 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज रिलायंस के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

कल बाजार में भारी बिकवाली के बाद आज भारतीय बाजार गिरावट में खुलता दिख रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुलते दिख रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक फिसलकर 79,332 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 71 अंक गिरकर के साथ 24,125 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 23 शेयरों कमजोरी में वहीं 17 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज रिलायंस के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नाम बढ़त ( फीसदी में )
इंफोसिस1.04
टेक महिन्द्रा0.65
विप्रो0.61
सनफार्मा0.32
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा0.26
सोर्स- NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक्स का नाम गिरावट ( फीसदी में )
बीपीसीएल1.05
आईसीआसीआई बैंक0.99
रिलायंस0.97
मारुति0.87
डा. रेड्डी लैव0.84
सोर्स- NSE

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर हुए लाल

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं. वहीं बैंक ( -0.49 फीसदी ), ऑटो ( -1.03 फीसदी ), एफएमसीजी ( -0.46 फीसदी ), मीडिया ( -1.36 फीसदी ) और फाइनेंशियल सर्विस ( -0.40 फीसदी ) गिरावट में नजर आ रहे हैं.

क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 7 नवंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 11,374.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,587.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 11,736.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 16,624.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे थे. मतलब बिकवाली ज्यादा रही.

कैसा रहा था कल का बाजार?

कल भारतीय बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80 हजार के अहम स्तर को छोड़ 79,541.79 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 अंक पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ एक स्टॉक एसबीआई में तेजी दिखी. शेष 29 स्टॉक 0.10 फीसदी से लेकर 2.36 फीसदी तक गिरते दिखे. टाटा मोटर्स 2.36 फीसदी के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. सभी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई थी.