सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 30 अंक और निफ्टी में 10 अंकों की मामूली बढ़त, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी

आज सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट शुरुआत हुई. सेंसेक्स फिलहाल 30 अंक उछलकर 85,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 10 अंक की तेजी के साथ 26,220 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. कारोबार के दौरान आईटी और मेटल शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है.

लाइव स्टॉक्स मार्केट अपडेट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 30 अंक उछलकर 85,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 10 अंक की तेजी के साथ 26,220 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में वहीं 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. आज के कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर और मेटल में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है.

निफ्टी के टॉप-5 गेन

स्टॉक का नामबढ़त ( फीसदी में)
इंफोसिस3.82
टेक महिन्द्रा3.05
एलटीआईएम2.79
विप्रो2.68
एचसीएल टेक2.14

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉक का नामगिरावट ( फीसदी में)
पावर ग्रिड2.31
भारती एयरटेल1.91
एलटी1.89
ओनजीसी1.44
डिविस लैब0.88

ये रहा सेंसेक्स के शेयरों का हाल?

क्या कहते हैं निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स?

आज निफ्टी के सेक्टर, निफ्टी ऑटो (0,28 फीसदी ), निफ्टी आईटी ( 1.96 फीसदी), मेटल ( 1.41 फीसदी), फार्मा ( 0.55 फीसदी) और एफएमसीजी ( 0.26 फीसदी) में तेजी तो वहीं निफ्टी के सेक्टर बैंक ( -016 फीसदी ), मीडिया ( -030 फीसदी ), फाइनेंशियल सर्विस (- 0.26 फीसदी ) और रियल्टी ( -1.15 फीसदी) में गिरावट नजर आ रही है.

क्या कहते हैं FIIs और DIIs के आंकड़े

NSE के डेटा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (DIIs) ने 26 सितंबर को 15,461.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं साथ घरेलू निवेशकों (FIIs) ने भी 26,421.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 25,791.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. पिछले कारोबारी दिवस के दिन FIIs और DIIs की की नेट वैल्यू पॉजिटिव देखने को मिली.

कैसा था कल का बाजार?

सेंसेक्स ने बीते कल 85,930.43 के नए सर्वकालिक सर्वोच्च स्तर को छुता नजर आया. वहीं, निफ्टी भी 26,250.90 के सर्वोच्च स्तर तक पहुंचा. सेंसेक्स 0.78 फीसदी के साथ 666.25 अंक उछलकर 85,836.12 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 181.85 अंक उछलकर 26,186.00 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियों में से गुरुवार को 28 कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. सिर्फ एनटीपीसी और एलएंडटी लाल निशान में बंद हुए. हुंडई की तरफ से आईपीओ के एलान के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मारूति 4.76 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रही.