Stock Market Live: सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद, PNC Infratech शेयर 11.84 फीसदी भागा

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 16.09 अंक बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 31.75 अंक की बढ़त के साथ 24,641.80 अंक पर बंद हुआ. बीएसई 500 और एनएसई 500 में आज PNC Infratech टॉप गेनर स्टॉक रहा. 11.84 फीसदी के उछाल के साथ PNC Infratech के शेयर का भाव 346.25 रुपये रहा.

Summary

  1. PNC Infratech में क्यों आया 11.84% का उछाल
  2. RBI के नए गवर्नर मल्होत्रा बोले चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क और तैयार
  3. Sensex सपाट रहा फिर भी BSE का मार्केट कैप 82,232 करोड़ रुपये बढ़ा
  4. PNC Infratech के शेयर बने रॉकेट
  5. Swan Energy के शेयरों में आई बंपर उछाल

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Dec 11 2024 04:14 PM IST

    PNC Infratech में क्यों आया 11.84% का उछाल

    पिछले करीब एक साल से मंदी में चल रहे PNC Infratech के शेयर में बुधवार को 11.84% का जबरदस्त उछाल आया.पिछले 6 महीने में PNC Infratech share Price 27.62% तक टूट चुका है.आज शेयर की कीमत में तेजी तब आई जब सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म ने बताया कि उसे एक प्रोजेक्ट के लिए प्रोविजनल कंप्लीशन सर्टिफिकेट (पीसीओडी) मिला है. यह काम डेडलाइन से दो महीने पहले पूरा कर लिया गया है. पीएनसी इंफ्रा ने बीएसई फाइलिंग में कहा, “उत्तर प्रदेश राज्य में एचएएम मोड (पैकेज-1सी) पर गजू गांव (डिजाइन किमी 32.982, मथुरा-अलीगढ़ जिला सीमा) से देवीनगर बाईपास (अंत) (एसएच 33 (एनएच-530बी/डिजाइन किमी 66.000) (डिजाइन लंबाई = 33.018 किमी) के एनएच 530बी को चार लेन बनाने के लिए निर्धारित समय से 2 महीने पहले प्रोविजनल कंप्लीशन सर्टिफिकेट (पीसीओडी) मिल गया है.”

  • Dec 11 2024 04:04 PM IST

    RBI के नए गवर्नर मल्होत्रा बोले चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क और तैयार

    रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को कार्यभार संभाला. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा, हमें इस तथ्य के प्रति सचेत रहना होगा कि हम निरंतरता और स्थिरता बनाए रखें. इसके साथ ही चुनौतियों का सामना करने के लिए सतर्क और तत्पर रहना होगा.Reserve Bank के 26वें गवर्नर के तौर पर मल्होत्रा ने शक्तिकांत दास की जगह ली है. दास पिछले 6 वर्ष से गवर्नर थे.

    मल्होत्रा ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्रीय बैंक वित्तीय नियामकों, राज्य सरकारों और केंद्र सहित सभी क्षेत्रों के साथ बातचीत जारी रखेगा, ताकि रिजर्व बैंक की विरासत को जारी रखा जा सके.
    इसके साथ ही उन्होंने सभी हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारे पास सभी तरह के ज्ञान का एकाधिकार नहीं है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि RBI का वित्तीय समावेशन को और बढ़ावा देने के लिए तकनीक के व्यापक उपयोग पर जोर रहेगा.

  • Dec 11 2024 03:56 PM IST

    Sensex सपाट रहा फिर भी BSE का मार्केट कैप 82,232 करोड़ रुपये बढ़ा

    बुधवार को बीएसई में 4,096 स्टॉक्स में ट्रेड हुआ. इस दौरान 2,150 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. 1,835 स्टॉक इस दौरान गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान 272 कंपनियों के शेयर एक साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच गए. वहीं, 15 स्टॉक एक साल के निचले स्तर पर रहे. 413 कंपनियों स्टॉक अपर सर्किट में बंद हुए, जबकि 201 लोअर सर्किट में बंद हुए.बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को 4,59,61,033.98 करोड़ यानी 5.42 लाख करोड़ डॉलर रहा. वहीं, बुधवार को यह 82,232 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,43,266.06 करोड़ रुपये हो गया.

  • Dec 11 2024 03:17 PM IST

    PNC Infratech के शेयर बने रॉकेट

    PNC Infratech Ltd के शेयरों में आज,11 दिसंबर को 14 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला. जो पिछले छह महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त है. शेयर आज दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर 14 फीसदी तेजी के साथ 354.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह उछाल कंपनी को उत्तर प्रदेश में सड़क प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने पर 4.4 करोड़ रुपये का बोनस मिलने के बाद देखा गया है.

  • Dec 11 2024 03:15 PM IST

    Swan Energy के शेयरों में आई बंपर उछाल

    आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. Swan Energy के शेयरों में आई बंपर उछाल देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 8.97 फीसदी तेजी के साथ 779 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 22 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.

  • Dec 11 2024 02:14 PM IST

    Sarveshwar Foods के आई 10 फीसदी तक की उछाल

    आज Sarveshwar Foods के शेयरों में बंपर उछाल देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9.11 फीसदी तेजी के साथ 11.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर FMCG सेक्टर की कंपनी है. एक साल में इसने 150 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

  • Dec 11 2024 01:19 PM IST

    Fone4 Communications में लगा अपर सर्किट

    Fone4 Communications के शेयरों को आज, 11 दिसंबर ( 1 बजे तक ) 13.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में इसने 109 फीसदी का रिटिर्न दिया है. वहीं एक हफ्ते में 27 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. दिसंबर में स्टॉक ने 41 फीसदी की तेजी दिखाई है. जबकि नवंबर में इसमें 69.5 फीसदी की तेजी रही थी. पिछले 18 ट्रेडिंग सेशन में Fone4 Communications के शेयर लगातार ऊपर जा रहे हैं.

  • Dec 11 2024 12:49 PM IST

    Jupiter Wagons के शेयरों में शानदार तेजी

    आज के कारोबार में Jupiter Wagons के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 11 फीसदी तेजी के साथ 550 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बीते एक महीने में 17 फीसदी से ज्यादा की उछाल दिखा चुका है.

  • Dec 11 2024 12:18 PM IST

    IRFC के शेयरों में बंपर तेजी

    आज बाजार में तेजी के साथ IRFC के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 164.94 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. बीते एक महीने में इसने 12 फीसदी वहीं 1 साल में 114 फीसदी की मुनाफा दिया है.

  • Dec 11 2024 11:30 AM IST

    Nisus Finance Services : 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

    Nisus Finance Services के शेयर 11 दिसंबर यानी बीएसई पर लिस्‍ट हो गए हैं. कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस बैंड 180 रुपये के मुकाबले 25% प्रीमियम यानी 225 रुपये पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के तुरंत बाद ही निवेशकों में शेयर खरीदने की लूट मच गई, जिसके चलते कुछ ही समय में शेयर में अपर सर्किट लग गया. यह आईपीओ 4 दिसंबर को खुला था और 6 दिसंबर को बंद हुआ था. बोली के दौरान इसे निवेशकों से जबदरस्‍त प्रतिक्रिया मिली थी.

  • Dec 11 2024 11:05 AM IST

    Swiggy के शेयरों में आई गिरावट

    आज Swiggy के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के देखी गई है. शेयर ने कल 543 रुपये की क्लोजिंग दी थी. आज इसकी ओपेनिंग 527 रुपये थी. यह गिरावट एंकर निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद आई है

  • Dec 11 2024 10:33 AM IST

    Vedanta के शेयरों में आई जोरदार तेजी

    आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी Vedanta के शेयरों में आई जोरदार तेजी नजर आ रही है. शेयरों में फिलहाल 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 520 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Dec 11 2024 10:21 AM IST

    Titagarh Rail Systems के शेयरों में आई बंपर तेजी

    आज बाजार में तेजी के साथ Titagarh Rail Systems के शेयरों में दमदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 8 फीसदी तेजी के साथ 1,330 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

  • Dec 11 2024 10:09 AM IST

    Travel Food Services ने SEBI को दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

    ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (TFS) सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. कंपनी लगभग 2,000 करोड़ जुटाने के लिए IPO लाने की योजना में है. जो पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल होगा. जिसे कपूर फैमिली ट्रस्ट जारी करेगा. वर्तमान में कपूर फैमिली ट्रस्ट के पास कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी एसएसपी एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स के पास है.

  • Dec 11 2024 09:59 AM IST

    Paisalo Digital के शेयरों में आई तूफानी तेजी

    आज बाजार में हल्की तेजी देखी जा रही है. शेयर बीते 15 दिन में 50 फीसदी तक का मुनाफा दिया है. शेयर फिलहाल 61 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 21 नवंबर को इसे 42 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था.

  • Dec 11 2024 09:48 AM IST

    ITI के शेयरों में आई गिरावट

    ताबड़तोड़ रैली करने के बाद आज ITI के शेयरों में आई गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 6.71 फीसदी की गिरावट के साथ 364.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने बीते 1 हफ्ते में 26 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. ITI एक PSU स्टॉक है.

  • Dec 11 2024 09:38 AM IST

    रियल्टी के शेयरों में आई दमदार तेजी

    आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में रियल्टी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में 7 शेयरो में उछाल वहीं, 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

  • Dec 11 2024 09:27 AM IST

    Raymond के शेयरों में आई बंपर उछाल

    आज बाजार के खुलते ही Raymond के शेयरों में आई बंपर उछाल नजर आ रही है. शेयर फिलहाल 5.11 फीसदी की तेजी के साथ 1,883 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 16 फीसदी की तेजी दिखीई है.

  • Dec 11 2024 09:23 AM IST

    हरे निशान में खुला बाजार

    आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 31 अंक तेजी के साथ 81,541 के लेवल पर वहीं निफ्टी 15 अंक उछलकर 24,625 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा जा रहा है.

  • Dec 11 2024 09:14 AM IST

    NTPC Green Energy के शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    NTPC Green Energy ने 10 दिसंबर को बताया कि उसकी सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, ने 9 दिसंबर 2024 को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना जीती. यह परियोजना SECI के 2000 मेगावाट ISTS-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट टेंडर का हिस्सा है. इसके अंतर्गत 1000 मेगावाट/4000 मेगावाट-घंटे की कुल क्षमता वाली एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) विकसित करना शामिल है.

  • Dec 11 2024 08:59 AM IST

    इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

    आज के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Reliance Industries, Maruti Suzuki, Adani Ports, IndiGo, Reliance Power, Vedanta, Adani Power, HG Infra, Asian Paints, NTPC Green Energy और Morepen Laboratories शामिल हैं.

  • Dec 11 2024 08:13 AM IST

    अमेरिकी बाजार का अपडेट

    मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. पूरे सत्र के दौरान सुस्त कारोबार के बाद डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में भी लगभग 0.3 फीसदी की गिरावट रही.

  • Dec 11 2024 08:09 AM IST

    क्या है एशियन बाजारों का अपडेट

    आज शुरुआती रुझानों में गिफ्टी निफ्टी 9 अंक फिसलकर 24,676 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
    निक्केई 254 अंको की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
    हैंग सेंग 104 अंकों की तेजी के साथ के साथ ट्रेड कर रहा है.
    ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 133 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
    सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.36 फीसदी कमजोर होकर कारोबार कर रहा है.
    कोरिया का बाजार कॉस्पी द.60 मजबूती में ट्रेड कर रहा है.

  • Dec 11 2024 08:04 AM IST

    कैसा रहा था कल का बाजार

    शेयर बाजार में कल यानी 10 दिसंबर को फ्लैट कारोबार रहा था. सेंसेक्स 1 अंक की तेजी के साथ 81,510 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी में 8 अंक की गिरावट के साथ 24,610 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी रही. NSE सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 16.09 अंक बढ़कर 81,526.14 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 31.75 अंक की बढ़त के साथ 24,641.80 अंक पर बंद हुआ. बीएसई 500 और एनएसई 500 में आज PNC Infratech टॉप गेनर स्टॉक रहा. 11.84 फीसदी के उछाल के साथ PNC Infratech के शेयर का भाव 346.25 रुपये रहा.