न्यू ईयर पर जोश में बाजार! दो दिन में 8.42 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की पूंजी

आज बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 1,300 अंक उछलकर 79,825 के स्तर पर वहीं निफ्टी 400 अंक चढ़कर 24,144 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज इस तेजी का नेतृत्व आईटी, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स कर रहे हैं.

Summary

  1. नए साल में दो दिन के भीतर 8.42 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
  2. ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल, निफ्टी मीडिया छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में
  3. NIFTY में 446 अंक का उछाल, 50 में से सिर्फ दो स्टॉक हुए लाल
  4. सेंसेक्स में हरियाली 30 में 29 स्टॉक बढ़त के साथ बंद
  5. TCS पर ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Jan 2 2025 04:18 PM IST

    नए साल में दो दिन के भीतर 8.42 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

    गुरुवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,50,44,715 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले बुधवार को मार्केट कैप 4,44,48,182.21 रहा. इस तरह गुरुवार को मार्केट कैप में 5,96,532.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, साल के पहले दो दिन के लिहाज से देखें, तो 31 दिसंबर, 2024 को यह 4,42,01,971.01 रहा था. इस तरह दो दिन के भीतर BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8,42,743.99 करोड़ रुपये बढ़ चुका है.

  • Jan 2 2025 04:10 PM IST

    ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल, निफ्टी मीडिया छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में

    निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में गुरुवार को सबसे ज्यादा 3.79 फीसदी उछाल निफ्टी ऑटो में आया. वहीं, निफ्टी मीडिया एकमात्र इंडेक्स रहा, जो हरे निशान में बंद हुआ.

  • Jan 2 2025 04:02 PM IST

    NIFTY में 446 अंक का उछाल, 50 में से सिर्फ दो स्टॉक हुए लाल

    बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी गुरुवार को 24,188.65 अंक पर बंद हुआ. 445.75 अंक के उछाल के साथ निफ्टी में 1.88% फीसदी की तेजी आई. गुरुवार को निफ्टी 23,783 अंक पर खुला 24,226.70 डे हाई और 23,751.55 डे लो रहा. इस दौरान 50 में 48 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. 8.55 फीसदी उछाल के साथ आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स रहा. वहीं, 0.84 फीसदी गिरावट के साथ सन फार्म टॉप लूजर रहा.

  • Jan 2 2025 03:51 PM IST

    सेंसेक्स में हरियाली 30 में 29 स्टॉक बढ़त के साथ बंद

    गुरुवार को सेंसेक्स 79,943.71 पर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 1436.30 अंक की बढ़त के साथ 1.83% की तेजी आई. 2 जनवरी, 2025 सेंसेक्स 78,657.52 पर खुला. 80,032.87 डे हाई और
    78,542.37 डे लो रहा. 7.86 फीसदी के उछाल के साथ बजाज फिनसर्व टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ सन फार्मा टॉप लूजर रहा. सन फार्मा गुरुवार को सेंसेक्स के एकमात्र स्टॉक रहा जो लाल निशान में बंद हुआ.

  • Jan 2 2025 02:26 PM IST

    TCS पर ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को लेकर ब्रोकरेज फर्म CITI ने SELL रेटिंग दी है. इसके साथ टारगेट प्राइस को फर्म ने 3935 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 3950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कंपनी के शेयर 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 4156.75 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 2 2025 01:47 PM IST

    Mahindra & Mahindra पर CITI की राय

    M&M को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग को बॉय पर बरकरार रखा है. इसी के साथ फर्म ने पॉजिटिव रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 3520 रुपये प्रति शेयर तय किया है. खबर लिखते वक्त तक, BSE पर कंपनी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 3099.55 रुपये पर कारोबार कर रही है.

  • Jan 2 2025 01:09 PM IST

    सेंसेक्स 1,000 अंक चढ़ा

    आज बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 1,087 अंक उछलकर 79,630 के स्तर पर वहीं निफ्टी 335 अंक चढ़कर 24,076 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज इस तेजी का नेतृत्व आईटी, ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स कर रहे हैं.

  • Jan 2 2025 01:01 PM IST

    Kotak Bank पर आई ब्रोकरेज की राय

    कोटक बैंक को लेकर सिटी ने अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर बॉय कर दिया है. इसी के साथ ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी सेट किया है. फर्म ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2070 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. मौजूदा समय में BSE पर कंपनी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 1,816.60 रुपये पर कारोबार कर रही है.

  • Jan 2 2025 12:11 PM IST

    Shakti Pumps के शेयरो में शानदार तेजी

    आज Shakti Pumps (India) के शेयरों में जोरदार तेजी जा रही है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी की उछाल के साथ 1,176 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 45 फीसदी उछल चुका है.

  • Jan 2 2025 11:57 AM IST

    Shree Digvijay Cement के शेयर उछले

    आज Shree Digvijay Cement के शेयरो में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.80 फीसदी की तेजी के साथ 88.23 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक साल में 10 फीसदी टूटा है. वहीं 5 साल में इसने 244 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • Jan 2 2025 11:52 AM IST

    Tata Elxsi में आई गिरावट

    आज के कारोबार में Tata Elxsi के शेयरो में गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 6,621 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसने 6,508 रुपये का लो बनाया था.

  • Jan 2 2025 11:35 AM IST

    R POWER में तेजी

    अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power Ltd के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखी गई. शेयर 10 बजकर 36 मिनट पर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 45.88 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान इसने 46.10 रुपये का हाई बनाया है.

  • Jan 2 2025 11:06 AM IST

    Ashok Leyland के शेयर उछले

    आज के कारोबार में ऑटो स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इस इंडेक्स में शामिल Ashok Leyland के शेयर 3.99 फीसदी की तेजी के साथ 231.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 2 2025 10:45 AM IST

    Dr Lal Pathlabs के शेयर फिसले

    आज के कारोबार में Dr Lal Pathlabs के शेयरो में गिरावट देखी जा रही है. शेयर इस वक्त तक 2 फीसदी गिरकर 2,992 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने 16 फीसदी वहीं 5 साल में 94 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • Jan 2 2025 10:16 AM IST

    Franklin Industries के शेयर में जोरदार तेजी

    आज कारोबार के दौरान Franklin Industries के शेयरो में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 4.81 फीसदी की तेजी के साथ 2.83 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में शेयर 32 फीसदी चढ़ चुका है.

  • Jan 2 2025 10:13 AM IST

    गुरुवार, 2 जनवरी 2025 यानी आज Anya Polytech and Fertilizers Ltd की लिस्टिंग हो चुकी है. लिस्टिंग के साथ आईपीओ से निवेशकों को 22.14 फीसदी का मुनाफा हुआ है. लिस्टिंग के कुछ समय बाद कंपनी के शेयर 28.21 फीसदी की बढ़त के साथ 17.95 रुपये पर पहुंच गए. ये SME IPO 26 से 30 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. जिसका इश्यू साइज 44.80 करोड़ रखा गया था.

  • Jan 2 2025 10:07 AM IST

    IT के शेयरों में तेजी

    आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में IT के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.93 फीसदी तेजी देखी जा रही है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

  • Jan 2 2025 09:38 AM IST

    Vikas Ecotech के शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में Vikas Ecotech के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 3.9 फीसदी तेजी के साथ 3.39 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते कारोबार में भी इसमें तेजी देखी गई थी. दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वह 6 जनवरी 2025 को अपने बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी. बोनस शेयर का अनुपात 5:1 रखा गया है.

  • Jan 2 2025 09:29 AM IST

    Suzlon Energy के शेयर गिरे

    आज के कारोबार में Suzlon Energy के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 64.09 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है.

  • Jan 2 2025 09:20 AM IST

    बाजार तेजी में खुला

    आज के कारोबार में बाजार हरे निशान में खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 78,704 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 49 अंक उछलकर 23,794 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.

  • Jan 2 2025 09:12 AM IST

    कैसा रहा बीता कारोबारी दिन

    साल 2025 के पहले दिन सेंसेक्स 78,507.41 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ था. 368.40 अंक के उछाल के साथ सेंसेक्स में 0.47% की तेजी आई. 1 जनवरी को सेंसेक्स 78,265.07 अंक पर खुला, 78,756.49 डे हाई रहा और 77,898.30 डे लो रहा. इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान में रहे थे. मारुति सुजुकी का स्टॉक 3.26 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, वहीं निफ्टी 98 अंक उछलकर बंद हुआ था.

  • Jan 2 2025 08:49 AM IST

    इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    आज के कारोबार में कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Telecom stocks, NMDC, South Indian Bank, CSB Bank, Hero MotoCorp, India Cements, Adani Energy, Railtel Corporation, Ambuja Cements और Ugro Capital शामिल हैं.

एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को जोरदार उछाल के साथ बंद हुए. इस तेजी के पीछे आगामी तिमाही की आय को लेकर अच्छी उम्मीदें हैं. खासतौर पर ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंस और आईटी सेक्टर के शेयरों में गुरुवार को जोरदार तेजी दिखी है. इस सकारात्मक बदलाव को कई ब्रोकरेज हाउस की सलाह से भी सहारा मिला है, जिन्होंने इन सेक्टर्स के बेहतर मूल्यांकन की संभावना जताई है.