इन 4 शेयरों में आएगी रैली या होगी बिकवाली, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड; Niva Bupa, firstcry जैसे नाम शामिल

फरवरी 2025 में, कुछ महीने पहले लिस्‍ट हुई कंपनियों के शेयरों का लॉक इन पीरियड खत्म हो जाएगा. इन कंपनियों के शेयरों की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद लिक्विडिटी बढ़ने से ट्रेडिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं तो इनपर नजर रखनी चाहिए.

इन 5 स्टॉक्स का लॉक इन पीरियड फरवरी 2025 में होने वाली है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि कई कंपनियों के प्री-लिस्टिंग लॉक-इन पीरियड खत्म होने वाले हैं. इसका एक कारण है कि बड़े पैमाने पर शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच 82 कंपनियों के कुल लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की लॉक-इन अवधि समाप्त होगी. अकेले फरवरी 2025 में ही लगभग 80,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि सभी शेयर तुरंत बिक जाएं, क्योंकि इनमें से कई शेयर प्रमोटर्स और प्रमुख निवेशकों के पास रहेंगे. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

Brainbees Solutions ( firstcry)

  • यह कंपनी कपड़े, जूते, खिलौने, डायपर और बेबी गियर जैसे प्रोडक्ट बेचती है.
  • IPO डेट: 6 अगस्त 2024 को ओपेनिंग, 13 अगस्त 2024 को लिस्टिंग.
  • लॉक-इन समाप्ति की दिन: 10 फरवरी 2025.
  • ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयर: 33.53 करोड़, जिनमें से 69 फीसदी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
  • सितंबर 2024 तिमाही का प्रदर्शन: 1,905 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जो सलाना आधार पर 26.4 फीसदी सालाना बढ़ोतरी है.
  • करेंट शेयर भाव-352.30 रुपये प्रति शेयर

Ceigall India

  • यह कंपनी सड़कें, पुल, रेलवे ओवरपास, एक्सप्रेसवे और हवाई पट्टियों के निर्माण में विशेषज्ञ है.
  • IPO डेट: 1 अगस्त 2024 को ओपेनिंग, 8 अगस्त 2024 को लिस्टिंग.
  • लॉक-इन समाप्ति: 10 फरवरी 2025.
  • ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयर: 10.81 करोड़, जिनमें से 62 फीसदी ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
  • करेंट शेयर भाव-293.90 रुपये प्रति शेयर

इसे भी पढ़ें- घाटे से फायदे में पहुंची रिलायंस पावर, शेयर ने भरी उड़ान, कर्ज में आई भारी कमी!

सितंबर 2024 तिमाही का प्रदर्शन

  • रेवेन्यू 830 करोड़ रुपये जो 19.5 फीसदी बढ़ोतरी है.
  • नेट प्रॉफिट 78.19 करोड़ रुपये से घटकर 70.79 करोड़ रुपये.

Quadrant Future Tek

  • यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए आधुनिक ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित कर रही है.
  • IPO डेट: 7 जनवरी 2025 को ओपेनिंग, 14 जनवरी 2025 को लिस्टिंग.
  • लॉक-इन समाप्ति: 9 फरवरी और 10 फरवरी
  • सितंबर 2024 तिमाही का प्रदर्शन
  • रेवेन्यू 65.14 करोड़ रुपये
  • नेट लॉस 12.11 करोड़ रुपये
  • करेंट शेयर प्राइस -720.90 रुपये प्रति शेयर

Niva Bupa

  • यह हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है.
  • IPO डेट: 7 नवंबर 2024 को ओपेनिंग, 14 नवंबर 2024 को लिस्टिंग.
  • लॉक-इन समाप्ति: 10 फरवरी 2025.
  • ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयर: 6.69 करोड़
  • अभी इसके शेयरों का भाव- 80.82 रुपये प्रति शेयर

सितंबर 2024 तिमाही का प्रदर्शन

  • कुल इनकम 1,360 करोड़ रुपये जो पिछले साल 990 करोड़ रुपये थी
  • नेट प्रॉफिट 13.02 करोड़ रुपये जो पिछले साल 7.59 करोड़ रुपये का नुकसान था.

नोट- दिए गए शेयरों के भाव 6 फरवरी 2025 ( 2:40 PM ) पर लिए गए हैं.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी