साल के आखिरी दिन Lupin के शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल, छुआ 52 वीक का हाई

Lupin के शेयरों में 31 दिसंबर 2024 को तेजी देखने को मिली. साल के आखिरी दिन इसके शेयरों में उछाल आया, जिसकी वजह से इसने नया रिकॉर्ड बनाया. इस शेयर ने पिछले एक साल में बेहतर रिटर्न दिया है. तो कितनी आई स्‍टॉक में तेजी और कैसे हुआ निवेशकों को फायदा, यहां जानें डिटेल.

ल्‍यूपिन के शेयरों में आया उछाल Image Credit: freepik

Lupin Share Price: फार्मास्यूटिकल दिग्गज ल्यूपिन लिमिटेड के शेयरों ने साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन जमकर छलांग लगाई. मंगलवार को इंट्राडे ट्रेड में ल्यूपिन के शेयरों में लगभग 2.5 प्रतिशत की तेजी आई, जिससे BSE पर इसकी कीमत बढ़कर 2372.55 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए. इसी के साथ ल्‍यूपिन के शेयरों ने अपने 52 वीक के ऑल टाइम हाई को छुआ. शेयरों की कीमत में आए उछाल से ल्यूपिन का मार्केट कैप 1,07,844.72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

ल्यूपिन के शेयरों में यह तेजी कंपनी की ओर से सोमवार को Huminsulin के अधिग्रहण की घोषणा के बाद देखने को मिली है. बता दें Lupin ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए यह अधिग्रहण किया है. Huminsulin की रेंज में इंसुलिन ह्यूमन प्रोडक्‍ट शमिल है जैसे- ह्यूमिन्सुलिन आर, ह्यूमिन्सुलिन एनपीएच, ह्यूमिन्सुलिन 50/50, और ह्यूमिन्सुलिन 30/70 हैं. इसका इस्तेमाल टाइप 1 और टाइप 2 के डायबिटीज के इलाज में होता है.

कैसा रहा Lupin Share का प्रदर्शन?

लुपिन के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है. ल्यूपिन के शेयरों ने पिछले एक सप्ताह में 9 फीसदी का उछाल देखा. इसी तरह पिछले छह महीनों में शेयरों में 45.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2024 में अब तक 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 1 जनवरी 2024 को यह शेयर 2372.55 रुपये पर था जो इसके इसके एक साल का निचला स्तर था, अपने लो लेवल से यह 12 महीने में 81 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 31 दिसंबर 2024 को 2372.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले 37 विश्लेषकों में से 20 ने Lupin के शेयर पर ‘खरीदें’ यानी Buy रेटिंग दी थी, जबकि 10 ने ‘होल्ड’ की सलाह दी थी. बाकी सात ने ‘बेचने’ की सलाह दी है.

क्‍या करती है कंपनी?

ल्यूपिन लिमिटेड मुंबई में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है. यह रेवेन्‍यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी जेनेरिक दवा कंपनियों में से एक है. कंपनी के मुख्य फोकस क्षेत्रों में बाल चिकित्सा, हृदय रोग, एंटी-इंफेक्टिव, मधुमेह, अस्थमा और एंटी-ट्यूबरकुलोसिस शामिल हैं. ल्यूपिन की स्थापना 1968 में देश बंधु गुप्ता ने की थी, जो राजस्थान के बिट्स-पिलानी में केमेस्‍ट्री के प्रोफेसर थे.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.