महाराष्ट्र चुनाव से इस कंपनी का सीधा नाता, ये उम्मीदवार जीता तो शेयर बनेंगे रॉकेट!

महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को है. इस दिन बाजार भी बंद रहेगा लेकिन महाराष्ट्र के चुनाव का एक खास कंपनी और शेयर पर फर्क पड़ने वाला है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

महाराष्ट्र चुनाव का इस शेयर पर पड़ेगा असर. Image Credit: Getty Images

महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को है. इस दिन बाजार भी बंद रहेगा लेकिन महाराष्ट्र के चुनाव का एक खास कंपनी और शेयर पर फर्क पड़ने वाला है. जिस कंपनी का नाम है मान इंफ्रा. जिसके प्रमोटर पराग शाह हैं. जो मुंबई चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हैं और घाटकोपर सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

चुनाव का किस शेयर पर दिखेगा असर?

दरअसल, Man Infraconstruction Ltd जिस कंपनी के प्रमोटर पराग शाह हैं जो अभी मुंबई चुनाव में बीजेपी के
उम्मीदवार हैं और घाटकोपर सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. 2019 में भी ये विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और अभी भी विधानसभा के सदस्य हैं. पराग शाह का इस कंपनी में 31.53 फीसदी हिस्सा है. अगर चुनाव जीतते हैं तो इस काउंटर में इसका प्रभाव देखा जा सकता है.

एक्सपर्ट की राय

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

Man Infraconstruction के शेयरों का प्रदर्शन

अगर Man Infraconstruction के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो शेयर फिलहाल 174.64 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. मार्च 2023 में शेयर की रेंज 66 रुपये से केवल 80 रुपये की रेंज थी. फरवरी 2024 में यानी कि केवल और केवल लगभग 11 महीने में काउंटर वहां से तीन गुना तक होता हुआ दिखाई दिया था. 249.30 रुपये का इसने अपना ऑल टाइम हाई टच किया था.

शेयर का फंडामेंटल

क्या करती है कंपनी?

कंपनी पोर्ट बिजनेस से जुड़ी हुई है . यानी कि जो कंपनियां पोर्ट का बिजनेस करती हैं उनके लिए इंफ्रा डेवलपमेंट का काम करती है. दूसरा रियल एस्टेट का भी कारोबार करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.