Maharashtra Scooters देगी 600 फीसदी का डिविडेंड, गोली की तरह भागे शेयर; मुनाफा 51530 फीसदी बढ़ा
बीते कुछ महीनों में बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल था. कंडीशन कुछ ऐसी थी कि ये शेयर अपने एक साल के हाई से भारी डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहे थे, लेकिन इससे इतर इस शेयर में गिरावट का असर कोई खासा नहीं देखा गया. शेयर अपने एक साल के लो से 63 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा है.
Maharashtra Scooters Share Price: आज, 23 अप्रैल को Maharashtra Scooters Ltd के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई. कंपनी बजाज ग्रुप की कंपनी है. शेयर में तेजी के पीछे की वजह कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के शानदार नतीजे हैं. जिसके बाद कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने 60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. शेयर अपने एक साल के न्यूनतम स्तर से 63 फीसदी उछलकर कारोबार कर रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा
मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में महाराष्ट्र स्कूटर्स ने 51.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में मात्र 10 लाख रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 51530 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी को इस तिमाही में 57.68 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन मिला है, जिसने मुनाफे में भारी उछाल लाने में मदद की.
कंपनी की टोटल ऑपरेशनल इनकम 28.4 फीसदी बढ़कर 6.65 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 5.18 करोड़ रुपये थी.
डिविडेंड की घोषणा
महाराष्ट्र स्कूटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसमें दो हिस्से शामिल हैं.
- 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड (300 फीसदी फेस वैल्यू 10 रुपये पर)
- 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड (300 फीसदी फेस वैल्यू 10 रुपये पर)
इस प्रकार कुल डिविडेंड 600 फीसदी है. यह जो 60 रुपये प्रति शेयर के बराबर है.
इसे भी पढें- Cyient DLM के शेयरों में 12% का उछाल, Q4 के नतीजों के बाद खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक!
रिकॉर्ड डेट और AGM के बारे में
डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों की रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है. अगर AGM में यह डिविडेंड पास होता है, तो इसे 27 या 28 जुलाई 2025 को शेयरधारकों के खाते में भेज दिया जाएगा. कंपनी एनुअल जनरल मीटिंग(AGM) 23 जुलाई 2025, बुधवार को होगी
Maharashtra Scooters Ltd के शेयरों का हाल
23 अप्रैल ( 1 बजकर 21 मिनट बजे ) तक शेयर 4.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,952 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
बीते एक हफ्ते में शेयर ने 11.5 फीसदी की तेजी दिखाई है.
पिछले एक महीने में शेयर ने 18.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं, एक साल में शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.