5 साल में 2,700 फीसदी की दमदार रैली, अब कंपनी जुटाएगी फंड, लगातार भाग रहा शेयर

शेयर बीते कुछ महीनों और सालों में जोरदार मुनाफा दिया है. शेयर बीते एक महीने में 43 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं एक साल में इसने 296 फीसदी और 5 साल में 2,800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Manaksia Coated Metals & Industries Limited. Image Credit: freepik

Multibagger small-cap stock: Manaksia Coated Metals & Industries Limited ने 134.55 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त कर ली है. यह फंडिंग प्रेफरेंशियल इक्विटी वारंट्स के जरिए होगी. कंपनी ने 26 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

पांच साल में 2,800 फीसदी का दमदार रिटर्न

Manaksia Coated Metals & Industries Limited के शेयर 27 दिसंबर को NSE पर 4.73 की बढ़त के साथ 111.95 रुपये पर बंद हुए थे. शेयर बीते एक महीने में 43 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं एक साल में इसने 296 फीसदी और 5 साल में 2,800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 28.20 रुपये का लो और 114.40 रुपये का हाई बनाया था.

जुटाए पैसे को उपयोग

इससे जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज कम करने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने में किया जाएगा. यह फंडिंग स्मॉल-कैप स्टॉक्स के लिए एक बड़ा कदम है. कंपनी 2.07 करोड़ फुली-कन्वर्टिबल वारंट्स 65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करेगी.

इसे भी पढ़ें- 5 साल, 2000 फीसदी का मुनाफा, अब हुआ स्टॉक स्प्लिट, गिर गया शेयर

भविष्य की योजनाएं

कंपनी जुटाए गए फंड का उपयोग एलुमिनियम-जिंक कोटेड स्टील के उत्पादन और उत्पादन क्षमता को 132,000 एमटीपीए से बढ़ाकर 180,000 एमटीपीए करने में करेगी. इसके साथ ही प्रे-पेंटेड स्टील की क्षमता को 86,000 एमटीपीए से बढ़ाकर 236,000 एमटीपीए यानी 175 फीसदी वृद्धि किया जाएगा. इसके लिए नई और अत्याधुनिक कॉइल कोटिंग लाइन लगाई जाएगी. इसके अलावा कंपनी का जोर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी. यह कदम उत्पादन में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

कंपनी के वाइस डारेक्टर की टिप्पणी

इस पर कंपनी के होल टाइम डायरेक्टर, करन अग्रवाल ने कहा कि हमें खुशी है कि शेयरधारकों ने इस फंडिंग के लिए हमारी योजना को मंजूरी दी है. यह हमारे लिए एक बड़ा कदम है. इससे न केवल हमारी बैलेंस शीट मजबूत होगी, बल्कि हम उन्नत तकनीकों को अपनाकर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेंगे और अधिक सस्टेनेबल तरीके से काम कर पाएंगे. इससे हमारे शेयरधारकों और उद्योग के लिए लांग टर्म फायदा होगा.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.