GMP से कम पर लिस्‍ट हुए मनबा फाइनेंस के शेयर, निवेशकों को 25 फीसदी ही मिला फायदा

आज Manba Finance के शेयर्स, BSE और NSE पर लिस्‍ट हुए. लिस्टिंग के पहले दिन ही इस आईपीओ ने अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया. Manba Finance के शेयर NSE पर 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए.

25 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ मनबा फाइनेंस के शेयर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज Manba Finance के शेयर्स, BSE और NSE पर लिस्‍ट हुए. ग्रे मार्केट के रुझानों और विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक इसकी लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के पहले दिन ही इस आईपीओ ने अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया. Manba Finance के शेयर NSE पर 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर भी यह कयास लगाया जा रहा था कि इसके शेयर्स 153 के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं. इस आईपीओ को निवेशकों ने बेहद पसंद किया था. इसे 213.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Manba Finance IPO से जुड़ी अहम जानकारियां

बिडिंग डेट23- 25 सितंबर 2024
प्राइस बैंड114-120 रुपये
लिस्टिंग डेट ( BSE, NSE )30 सितंबर 2024
इश्यू साइज150.84 करोड़
कुल सब्सक्राइब213.87 गुना
मिनिमम इन्वेस्टमेंट14,250 रुपये
ऑफर फार सेलकोई नहींं
फ्रेश इश्यू150.84 करोड़

कैसा मिला था ग्रे मार्केट रिस्पांस?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 27 फीसदी यानी 33 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया था. ऐसे में यह उम्मीद थी कि इसकी लिस्टिंग 153 रुपये के आस-पास हो सकती है. जैसा कि होता दिखा.

कितनी मिली थी बोलियां

मनबा फाइनेंस के आईपीओं को निवेशकों से बड़े तादाद में बोलियां मिली. आईपीओ के 87,99,000 की पेशकश के मुकाबले इसे 1,97,18,34,875 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. लिहाजा सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन ये करीब 224.10 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ. NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मनबा फाइनेंस आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों से सबसे अधिक मांग मिली, जिन्होंने 511.65 गुना बोली लगाई, इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 148.55 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 144.03 गुना बोली लगाई.

क्या है कंपनी का कामकाज?

कंपनी को 1998 में स्थापित किया गया था. यह एक नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी-बीएल) है जो छोटे व्यवसायों, व्यक्तिगत ऋण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक दोपहिया (ईवी2डब्लू), इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (ईवी3डब्लू), और नए दोपहिया (2 व्‍हीलर, 3 व्‍हीलर) के लिए कर्ज प्रदान करती है.