इस कंपनी को लगातार मिल रहा सरकारी ऑर्डर, इस बार मिला महाराष्ट्र में काम, शेयर भाव 30 रुपये से कम

इस कंपनी को लगातार नए सरकारी प्रोजेक्ट हासिल कर रही है. यह स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से 77 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 5 मार्च के कारोबार में इसमें 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Manglam Infra & Engineering. Image Credit: freepik

Manglam Infra & Engineering share price: 5 मार्च को बाजार में तेजी देखी गई थी. इस तेजी में Manglam Infra & Engineering के शेयर 27.55 पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 26.4 रुपये से 4.36 फीसदी ज्यादा है. इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 46 करोड़ रुपये है. हालांकि, यह स्टॉक 2 अगस्त 2024 को 123.1 के रिकॉर्ड हाई पर था, लेकिन मौजूदा कीमत से यह अब भी 77 फीसदी छूट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा काम सौंप दिया गया है.

कंपनी को कौन सा नया ऑर्डर मिला?

नए प्रोजेक्ट के तहत Manglam Infra को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा महाराष्ट्र में दो हाईवे सेक्शनों के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं देने का काम सौंपा गया है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 2 करोड़ रुपये है. जिसका लोकेशन महाराष्ट्र है. इसकी समय सीमा 18 महीने है.

सोर्स-NSE

कंपनी ने हाल ही में एक और प्रोजेक्ट हासिल किया था. 4 मार्च को, इसे 1.97 करोड़ रुपये का एक और MoRTH प्रोजेक्ट मिला था, जिसमें महाराष्ट्र के एक हाईवे सेक्शन की कंसल्टेंसी सेवाएं देनी हैं.

इसे भी पढें- ऐसा क्या हुआ कि टाटा समूह के इस स्टॉक में आई बड़ी गिरावट, 52-वीक लो के करीब पहुंचा शेयर!

पहले भी मिल चुके कई ऑर्डर

Manglam Infra को 25 फरवरी को एक बड़ा सरकारी प्रोजेक्ट भी मिला था, जिसकी कुल लागत 66.6 करोड़ रुपये थी. इस प्रोजेक्ट के तहत, अरुणाचल प्रदेश में Gelemo-Pukar La रोड (25 किमी लंबाई) के लिए फिजिबिलिटी स्टडी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करनी है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी का कामकाज

Manglam Infra & Engineering Limited की स्थापना 2010 में हुई थी. यह एक इंजीनियरिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जो सड़क, पुल, सुरंग, और बिल्डिंग्स के डिजाइन, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में काम करती है. इसके अलावा, कंपनी ग्रामीण और शहरी विकास, पर्यावरण इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन मटेरियल टेस्टिंग जैसे क्षेत्रों में भी सेवाएं देती है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.