Pi Coin निवेशकों के लिए 14 मार्च अहम दिन, थोक में खरीद रहे लोग, जानें क्या होने वाला है

Pi निवेशकों के लिए 14 मार्च महत्वपूर्ण दिन हो सकता है, क्योंकि इस दिन Binance पर इसकी लिस्टिंग संभव है. यदि लिस्टिंग होती है, तो Pi की कीमत $5 से $30 तक पहुंच सकती है. अब तक 10 बिलियन से अधिक Pi कॉइन माइन हो चुके हैं, लेकिन सप्लाई सीमित होने के कारण कीमत बढ़ने की संभावना है.

Pi निवेशकों के लिए 14 मार्च महत्वपूर्ण दिन हो सकता है. Image Credit: GETTY IMAGE

Pi Coin Binance Listing: Pi निवेशकों के लिए 14 मार्च एक अहम दिन होने वाला है. इस दिन यह क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर लिस्ट हो सकता है, जिससे इसकी कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की उम्मीद है. Binance इस समय अपने यूजर्स के बीच वोटिंग करा रहा है कि क्या Pi को अपने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर किया जाए या नहीं. ज्यादातर वोट Pi के पक्ष में आ रहे हैं. 14 मार्च को Pi Day भी है. इसे देखते हुए निवेशक इस नए क्रिप्टो में जमकर निवेश कर रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि यह दिन Pi कॉइन के लिए निर्णायक होगा. कई निवेशक तो थोक के भाव Pi Coin खरीद रहे हैं.

10 बिलियन से ज्यादा Pi कॉइन माइनिंग

Pi कॉइन की कीमत लगभग $2.98 के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गई है और Binance पर वोटिंग का समय भी जल्द खत्म होने वाला है. ज्यादातर वोट Pi को लिस्ट करने के पक्ष में हैं. अगर Binance पर लिस्टिंग हो जाती है, तो $5 तक पहुंचना आसान होगा, क्योंकि Binance की लिक्विडिटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम बहुत ज्यादा है. अब तक 10 बिलियन से ज्यादा Pi कॉइन माइन किए जा चुके हैं, लेकिन इनमें से सभी बाजार में नहीं आएंगे, क्योंकि कुछ वॉलेट खो चुके हैं और कई KYC पूरा नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें- Nippon India और HDFC सहित ये हैं देश के टॉप 10 गोल्ड ETF, एक साल में दिए 39 फीसदी का रिटर्न

$20-30 हो सकती है कीमत, थोक के भाव खरीद रहे हैं लोग

Binance के ब्लॉग के मुताबिक, अब तक 6.5 बिलियन Pi कॉइन माइनर्स के वॉलेट में ट्रांसफर हो चुके हैं. इनमें से 5 बिलियन Pi लॉक बैलेंस में हैं, यानी अभी बेचे नहीं जा सकते, और केवल 1.5 बिलियन Pi उपलब्ध हैं, जिन्हें माइनर्स बेच सकते हैं.

25 फरवरी तक टॉप 10 अकाउंट (5 एक्सचेंज सहित) के पास 250 मिलियन Pi का रिजर्व था, लेकिन 26 फरवरी को यह घटकर 245 मिलियन रह गया है, जिससे सप्लाई में कमी दिख रही है. इसे देखते हुए Pi की कीमत 5 मार्च और 14 मार्च (Pi Day) तक $5 से $30 के बीच हो सकती है.

टॉप 20 कॉइन में होगा शामिल

Binance के ब्लॉग के मुताबिक, अगर ऐसा होता है और CoinMarketCap (CMC) डेटा अपडेट करता है, तो Pi कॉइन शीर्ष 20 क्रिप्टो में शामिल हो सकता है. इसके अलावा, अगर 4-5 और बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो जाती है और Pi Web3 ऐप्स और Pi ब्राउजर से जुड़ी घोषणाएं आती हैं, तो Pi कॉइन की कीमत $5 से $20-30 तक बढ़ सकती है.