Adani Group से ऑर्डर मिलने के बाद ये स्‍टॉक बना रॉकेट, 6 महीने में दिया 124 फीसदी का रिटर्न

समुद्री इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों में सोमवार को जोरदार उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर में यह उछाल अदानी ग्रुप और कोचीन शिपयार्ड से मिले नए ऑर्डर्स के बाद आई है.

Adani Group से ऑर्डर मिलने के बाद ये स्‍टॉक बना रॉकेट Image Credit: Money9 Live

सोमवार, 25 नवंबर को Marine Electricals (India) limited के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. यह उछाल कंपनी को कोचीन शिपयार्ड और अदानी ग्रुप से नए ऑर्डर मिलने के बाद आया. सोमवार को कंपनी के शेयर 232.50 रुपए पर खुले लेकिन 9.24 बजे तक यह 236.32 रुपए की कीमत के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा. सोमवार को कंपनी ने 5,42,399 शेयरों का कारोबार किया. कंपनी का मार्केट कैप ₹3,105 करोड़ का है.

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

मरीन इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों ने हाल के महीनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह शेयर 5-दिन से लेकर 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. पिछले छह महीनों में इसने 124% और एक साल में 145% रिटर्न दिया है जबकि पांच वर्षों में यह 470% तक बढ़ा है.

यह शेयर 12 अगस्त 2024 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 308 रुपए पर और 6 दिसंबर 2023 को 84.20 रुपए के न्यूनतम स्तर पर था. शेयर का बीटा 0.9 है जो कम वोलैटिलिटी को दर्शाता है, और इसका RSI 50.5 है, जो इसे न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में दिखाता है.

यह भी पढ़ें: SM REIT: PropShare Platina का IPO 2 दिसंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 10 से 10.5 लाख रुपये

कोचीन शिपयार्ड और अदानी ग्रुप से मिला ऑर्डर

कंपनी को कुल 12.93 करोड़ रुपए के दो नए ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर कोचीन शिपयार्ड से ASW और SWC प्रोजेक्ट के लिए बेस और डिपो स्पेयर्स की आपूर्ति के लिए है, जिसकी डिलीवरी 8 महीनों में पूरी होगी. दूसरा ऑर्डर अदानी ग्रुप की कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड से मुंद्रा साइट प्रोजेक्ट के लिए LT पैनल की आपूर्ति का है. इसकी डिलीवरी 4 महीनों में की जाएगी. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इन ऑर्डर्स में प्रमोटर समूह का कोई हित नहीं है और यह लेन-देन रिलेटेड पार्टी के दायरे में नहीं आता.

क्या करती है कंपनी?

मरीन इलेक्ट्रिकल्स समुद्री और औद्योगिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे स्विच-गियर, कंट्रोल-गियर आदि का निर्माण और बिक्री करती है. यह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, खास तौर पर सोलर में भी सक्रिय है. कंपनी डिजाइनिंग, फैब्रिकेशन और इंस्टॉलेशन जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है और भारत व विदेशों में एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स लेती है.