इस टेलीकॉम शेयर ने दे दिया 7000 करोड़ का रिटर्न, तो इन दिग्गज स्टॉक्स में निवेश से डूबे 2.94 लाख करोड़

शेयर बाजार में गिरावट के कारण टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को 2,94,170.16 करोड़ का नुकसान हुआ है. लेकिन एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी रही जिससे निवेशकों ने 7 हजार करोड़ बना लिए. यहां जानें सब कुछ...

इस कंपनी ने दिया 7000 करोड़ का रिटर्न Image Credit: Money9live/Canva

Market Cap of Top 10 Companies: ट्रंप के टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद शेयर बाजार अपनी दिशा तय नहीं कर पा रहा है क्योंकि अनिश्चितता बहुत ज्यादा है. पिछले हफ्ते ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. इस वजह से बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों से 9 के मार्केट कैप में गिरावट आई है. इससे निवेशकों को 2,94,170.16 करोड़ का नुकसान हो गया है. इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ लेकिन एक कंपनी फिर भी फायदे में रही. यहां जानें वो कौन सी है.

बीते सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 2,050.23 अंक या 2.64 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 614.8 अंक या 2.61 फीसदी नीचे आया. इस दौरान 9 दिग्गज स्टॉक्स की कीमतों में भारी गिरावट आई और निवेशकों का नुकसान हुआ.

इन दिग्गजों को हुआ नुकसान

टॉप 10 कंपनियों में से, TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ITC के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है.

  • TCS का मार्केट कैप 1,10,351.67 करोड़ घटकर ₹11,93,769.89 करोड़ रह गया
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 95,132.58 करोड़ की गिरावट के साथ ₹16,30,244.96 करोड़ पर आ गया
  • इंफोसिस का मार्केट कैप 49,050.04 करोड़ कम होकर ₹6,03,178.45 करोड़ हो गया
  • बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 14,127.07 करोड़ घटकर ₹5,40,588.05 करोड़
  • ICICI बैंक का 9,503.66 करोड़ कम होकर ₹9,43,264.95 करोड़
  • HDFC बैंक का 8,800.05 करोड़ घटकर ₹13,90,408.68 करोड़
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 3,500.89 करोड़ कम होकर ₹5,27,354.01 करोड़
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 3,391.35 करोड़ घटकर ₹6,85,232.33 करोड़
  • ITC का 312.85 करोड़ कम होकर ₹5,12,515.78 करोड़ हो गया

इस कंपनी के निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,013.59 करोड़ बढ़कर ₹9,94,019.51 करोड़ हो गया है. यानी निवेशकों को 7 हजार करोड़ का फायदा हुआ है.

टॉप 10 कंपनियों की रैंक

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • HDFC बैंक
  • TCS
  • भारती एयरटेल
  • ICICI बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • इंफोसिस
  • बजाज फाइनेंस
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • ITC

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.