छह दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ भारतीय बाजार, सेंसेक्स में 585 अंकों की रही तेजी

भारतीय शेयर बाजार ने छह दिनों की गिरावट के बाद मजबूती दिखाई. आज प्रमुख सूचकांकों में उछाल रहा और विभिन्न सेक्टर्स में सकारात्मक प्रदर्शन देखने को मिला.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार ने छह दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए आज मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया. 8 अक्टूबर को निफ्टी 25,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ.

मंगलवार को सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,634.81 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ. कुल मिलाकर, 2,884 शेयरों में तेजी रही, 895 शेयरों में गिरावट और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

आज के प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन

निफ्टी में ट्रेंट (7.95%), अडानी एंटरप्राइजेज (4.2%), अडानी पोर्ट्स (3.5%), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (3.2%) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.1%) प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे। वहीं, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (-3.35%), टाटा स्टील (-1.6%), टाइटन कंपनी (-1.2%), जेएसडब्ल्यू स्टील (-1%) और बजाज फिनसर्व (-0.8%) प्रमुख गिरावट दर्ज करने वाले शेयर रहे.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में उछाल

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, केवल मेटल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई. ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की तेजी आई. इस तेजी से निवेशकों में फिर से उम्मीद जगी है कि बाजार आने वाले दिनों में भी सकारात्मक रुख बनाए रख सकता है.मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अगर वैश्विक संकेतक सकारात्मक रहते हैं, तो भारतीय बाजार में यह रैली आगे भी जारी रह सकती है. विशेष रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छे निवेश का अवसर दिख रहा है.