गिरते बाजार में रॉकेट बने ये 5 शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!
बाजार ने निवेशकों की हालत बिगाड़ रखी है, लेकिन इससे इतर कुछ शेयरों पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. इन शेयरों में एकतरफा रैली देखने को मिल रही है. ये शेयर निवेशकों को बंपर मुनाफा दे रहे हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

बाजार के गिरने के बावजूद भी इन शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है.
Image Credit: TV9 Bharatvarsh
बाजार में लगातार मुनाफावसूली देखी जा रही है. बाजार फर्स्ट हाफ में ऊपर होता है लेकिन सेकेंड हाफ जाते-जाते नीचे आ जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो मंदड़ियो और तेजड़ियो में जंग देखने को मिल रहा है. लेकिन इससे इतर कुछ शेयरों पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. इन शेयरों में एकतरफा रैली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में इन शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
Neuland Laboratories Limited
- शेयर में 15 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
- शेयर का करेंट भाव 15,596 रुपये प्रति शेयर
- शेयर ने 5 साल में 2,900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में 190 फीसदी का मुनाफा दिया है.
Electrotherm (India) Ltd
- शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया है.
- शेयर का करेंट भाव 1,208 रुपये है.
- शेयर ने पिछले 1 साल में 750 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
Tera Software Ltd
- शेयर का करेंट भाव 141.05 रुपये प्रति शेयर.
- शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
- शेयर ने बीते एक हफ्ते में 82 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
Windsor Machines Ltd
- शेयर का करेंट मार्केट प्राइस 252.17 रुपये प्रति शेयर
- शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आ रहा है.
- शेयर ने बीते 1 साल में 252 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है, वहीं 5 साल में 1,100 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है.
Onelife Capital Advisors Ltd
- शेयर का करेंट प्राइस 20.41 रुपये प्रति शेयर.
- शेयर में आज 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है.
- शेयर ने बीते एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्यादा उछलता दिखा है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Power Grid जारी करेगी 6,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड, निवेशकों के लिए बड़ा मौका!

रिलायंस 4 फीसदी तो ONGC 7 % गिरा, ऑयल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ का असर

FII की शेयर बाजार में होगी वापसी! टैरिफ ऐलान के बाद भारत के लिए बना पॉजिटिव माहौल
