आईटी सेक्टर के दबाव में गिरा बाजार, सेंसेक्स 241 और निफ्टी 78 अंक टूटे, क्या ये है गिरावट की वजह?

आईटी, फार्मा, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर के दबाव में सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में आई है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट आई है. इसके अलावा दूसरे सेक्टोरल इंडेक्स भी 1% से ज्यादा गिरे हैं.

स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय बाजार में नए सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सोमवार को सेंसेक्स में 0.31% की गिरावट आई. यह 241.30 अंक टूटकर 77,339.01 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले आखिरी सत्र में सेंसेक्स 77,580.31 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार को यह 77,863.54 अंक के साथ हल्के उछाल के साथ खुला और 77,886.97 अंक आज की शीर्ष स्तर रहा. जबकि, 76,965.06 अंक आज का निचला स्तर रहा. इसी तरफ निफ्टी में 0.34% की गिरावट आई. यह 78.90 अंक टूट 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ.

गिरावट का ये रहा बड़ा कारण

सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. गिरावट के कई कारण हैं. इनमें एक कारण कॉर्पोरेट आय वृद्धि में कमी और विदेशी निवेशकों की तरफ से पूंजी निकासी कई दिनों से बाजार पर दबाव बनाए हुए है. सोमवार को इसमें एक और कारण जुड़ा. असल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अब अमेरिका में ब्याज दरों में और ज्यादा कटौती की जल्दबाजी नहीं है. इसकी वजह से खातसौर पर आईटी सेक्टर दबाव में है.

क्या है एक्सपर्ट की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है. कॉर्पोरेट आय में मंदी और मुद्रास्फीति के कारण कमजोर रुपये ने भारतीय बाजार को लेकर निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है. इसके अलावा दिसंबर में फेड दर में कटौती की कम उम्मीद के कारण आज आईटी शेयरों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. वहीं, चीन की तरफ से एल्युमीनियम और तांबे पर कर छूट कम के फैसले से मेटल शेयरों में तेजी आई है.

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 में 16 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, 14 स्टॉक हरे निशान में रहे. 2.39% के उछाल के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर स्टॉक रहा, जबकि 3.05% की गिरावट के साथ टीसीएस टॉप लूजर स्टॉक रहा. वहीं, निफ्टी में के 50 स्टॉक्स में से 29 गिरावट में बंद हुए, जबकि 21 हरे निशान में रहे. निफ्टी में 3.79% के उछाल के साथ हिंडाल्को टॉप गेनर स्टॉक रहा, जबकि टीएसीएस टॉप लूजर रहा.

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन

16 सेक्टोरल इंडेक्स में से सोमवार को 6 सेक्टर में गिरावट आई. सबसे ज्यादा 2.32% गिरावट आईटी इंडेक्स में हुई. इसके अलावा निफ्टी मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, ऑयल एंड गैस और मिडस्मॉल हेल्थकेयर में गिरावट दर्ज की गई. बाजार की गिरावट के बीच निफ्टी मेटल में 1.9% की तेजी दर्ज की गई.

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक50,363.800.3750,312.4550,445.8050,074.00
निफ्टी ऑटो23,043.850.5623,044.7523,261.8522,854.55
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,257.700.2523,270.2523,347.9023,194.60
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,135.850.1325,163.8025,250.5525,050.35
निफ्टी एफएमसीजी56,314.350.9556,029.5056,420.9555,546.45
निफ्टी आईटी41,406.55-2.3242,442.8542,442.8541,035.40
निफ्टी मीडिया1,898.95-1.321,919.451,924.651,892.40
निफ्टी मेटल8,996.651.98,918.309,129.658,894.80
निफ्टी फार्मा21,544.15-0.9621,802.6521,851.4021,475.95
निफ्टी पीएसयू बैंक6,534.750.656,524.056,565.506,398.50
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,644.400.1424,625.0524,682.0024,524.10
निफ्टी रियल्टी952.250.56961.05962.7946.6
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,717.80-1.0713,953.1513,968.9013,664.90
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स38,779.300.1938,856.1039,141.9538,696.75
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,637.15-1.610,780.0510,805.2010,572.80
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,955.20-0.4841,474.0541,708.8540,565.05