होली मूड में मार्केट-सेंसेक्स लाल निफ्टी हरा; Indusind Bank 27 फीसदी टूटा, Paytm में 7 फीसदी की रैली

Share Market भी होली के मूड में कलर फुल दिख रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स जहां लाल निशान में बंद हुआ, वहीं निफ्टी की क्लोजिंग हरे निशान में हुई. इसके अलावा ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में भी हरे-लाल का खेल चलता रहा. इस दौरान सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी की बंपर तेजी आई, वहीं ब्रॉड मार्केट में मिड कैप इंडेक्स में तेजी रही.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सपाट लेवल पर बंद हुए. हालांकि, 0.02% की गिरावट के साथ 12.85 अंक टूटकर सेंसेक्स जहां 74,102.32 अंक पर लाल निशान में बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.17% तेजी के साथ 37.60 अंक चढ़कर निफ्टी 22,497.90 अंक हरे निशान में बंद हुआ. वहीं, इस दौरान Indusind Bank का शेयर 27 फीसदी टूटा, जबकि Paytm के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की रैली आई है.

सेंसेक्स-निफ्टी टॉप गेनर और लूजर

सेंसेक्स में जहां सन फार्मा का स्टॉक 2.62 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 27 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट के साथ निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही इंडेक्स में इंडसइंड बैंक टॉप लूजर स्टॉक रहा. इसके अलावा टॉप लूजर्स में इन्फोसिस में 2.15 फीसदी की गिरावट आई है.

वहीं, निफ्टी में ट्रेंट 4.13 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा BPCL और सन फार्मा भी टॉप गेनर स्टॉक्स में रहे. जबकि, सेंसेक्स की तरह ही इंडसइंड बैंक टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्राॅड मार्केट इंडेक्स

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा करीब एक फीसदी की तेजी निफ्टी मिडकैप 50 में रही. जबकि, इस दौरान 0.73 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी माइक्रोकैप 250 टॉप लूजर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5022,497.900.17
निफ्टी नेक्स्ट 5059,274.100.51
निफ्टी 10022,942.700.23
निफ्टी 20012,360.100.3
निफ्टी 50020,302.500.18
निफ्टी मिडकैप 5013,835.750.93
निफ्टी मिडकैप 10048,762.750.67
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,075.90-0.8
इंडिया वीआईएक्स14.070.62
निफ्टी मिडकैप 15018,106.900.42
निफ्टी स्मॉलकैप 507,284.50-0.62
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,232.00-0.65
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40016,711.600.04
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2513,939.250.07
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,086.550.32
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,002.250.42
निफ्टी टोटल मार्केट11,411.300.15
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,119.45-0.73
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,211.900.02

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.63 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी रियल्टी टॉप गेनर इंडेक्स रहा. इस इंडेक्स में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट आ रही थी. वहीं, इस दौरान 1.38 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी प्राइवेट बैंक टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक47,853.95-0.75
निफ्टी ऑटो20,682.65-0.34
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,203.350.64
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5024,869.900.77
निफ्टी एफएमसीजी51,951.45-0.11
निफ्टी आईटी37,400.10-0.65
निफ्टी मीडिया1,482.45-0.18
निफ्टी मेटल8,897.300.53
निफ्टी फार्मा20,332.100.37
निफ्टी पीएसयू बैंक5,822.200.02
निफ्टी प्राइवेट बैंक23,817.20-1.38
निफ्टी रियल्टी828.703.63
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,031.950.61
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स34,747.250.29
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,029.601.21
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर38,159.85-0.07
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक24,416.400.35
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,597.55-0.13
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,893.951.08

निवेशकों के पोर्टफोलियो में आई इतनी रकम

भारतीय बाजार में लिस्टेड पांच हजार से ज्यादा कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 39,441,215.07 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मंगलवार को यह बढ़कर 3,94,48,204.13 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह एक दिन में निवेशकों के पोर्टफोलियो में करीब 6,989.06 करोड़ रुपये जुड़े हैं.

क्यों गिरा इंडसइंड और पेटीएम क्यों चढ़ा

आज दो स्टॉक्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इंडसइंड बैंक जहां 27 फीसदी गिरावट के साथ सुर्खियों में रहा. वहीं पेटीएम 7 फीसदी तेजी के साथ चर्चा में रहा. इंडसइंड बैंक जहां अपने इंटरनल रिव्यू के नतीजों में सामने आई गड़बड़ियों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया के चलते टूटा. वहीं, पेटीएम के शेयर में यूपीआई ट्रांजेक्शन पर MDR चार्ज लगाने की चर्चा का असर दिखा है.